ETV Bharat / bharat

ट्रंप बिना सोचे समझे बातें करने के लिए बदनाम हैं : पूर्व राजनयिक - विदेश मंत्री एस. जयशंकर

पूर्व राजनयिक जे के त्रिपाठी ने कहा कि ट्रंप बिना सोचे समझे बात कहने के लिए बदनाम है. ट्रंप 2020 के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ये प्रतिक्रिया ट्रंप के उस बयान पर दी है, जिसमें उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात कही है. जानें पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 4:44 PM IST

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मध्यस्थता पर बयान दिया था. बयान के बाद पूर्व भारतीय राजनयिक जे के त्रिपाठी समेत कई अन्य कूटनीतिक आश्चर्य में पड़ गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप पर अगले चुनावों के लिए अपनी छवि बनाने के लिए राजनीति को नुकसान पहुंचाने का आरोंप लगाया है.

ईटीवी से खास बात-चीत के दौरान पूर्व राजनयिक जे के त्रिपाठी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बिना सोचे समझे बात कहने के लिए बदनाम है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने दावा किया है कि कुछ दिन प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने मध्यस्था के लिए कहा था, लेकिन ट्रंप और मोदी अन्तिम बार जी-20 ओसाका सम्मेलन में मिले थे. लेकिन उस दौरान भी मोदी ने ट्रंप के साथ बैठकर बात नहीं की है. वह नहीं जानते हैं कि मध्यस्थता और मध्यस्थता क्या होती है.

ईटीवी भारत से बात करते पूर्व राजनयिक जे के त्रिपाठी
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति अपने टिप्पणी की रेखा पार कर चुके हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए जेके त्रिपाठी ने कहा कि वह निश्चित रुप से रेखा को पार कर चुके हैं. यह एक कारण है कि ट्रंप क्यों टिप्पणियां कर रहे हैं. ट्रंप 2020 चुनाव प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं. ट्रंप अपने आप को अब विश्वनेता बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ेंः ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की, भारत ने किया खारिज

22 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ प्रेस वार्ता की. इस दौरान एक बयान दिया था.
यह बयान कश्मीर को लेकर था. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा कि कश्मीर मुद्दें पर मध्यस्थता कर इसे हल करे.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने ट्रंप से मध्यस्थता की अपील नहीं की, राज्यसभा में विदेश मंत्री ने दिया बयान

इस सब के बीच, भारत सरकार ने इस बयान को खारिज किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर संसद में अपने भाषण के दौरान दावा किया है. कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को ऐसी कोई बात नहीं कही थी. और कहा कि इस मुद्दे का हल शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के अनुसार होगा.

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मध्यस्थता पर बयान दिया था. बयान के बाद पूर्व भारतीय राजनयिक जे के त्रिपाठी समेत कई अन्य कूटनीतिक आश्चर्य में पड़ गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप पर अगले चुनावों के लिए अपनी छवि बनाने के लिए राजनीति को नुकसान पहुंचाने का आरोंप लगाया है.

ईटीवी से खास बात-चीत के दौरान पूर्व राजनयिक जे के त्रिपाठी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बिना सोचे समझे बात कहने के लिए बदनाम है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने दावा किया है कि कुछ दिन प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने मध्यस्था के लिए कहा था, लेकिन ट्रंप और मोदी अन्तिम बार जी-20 ओसाका सम्मेलन में मिले थे. लेकिन उस दौरान भी मोदी ने ट्रंप के साथ बैठकर बात नहीं की है. वह नहीं जानते हैं कि मध्यस्थता और मध्यस्थता क्या होती है.

ईटीवी भारत से बात करते पूर्व राजनयिक जे के त्रिपाठी
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति अपने टिप्पणी की रेखा पार कर चुके हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए जेके त्रिपाठी ने कहा कि वह निश्चित रुप से रेखा को पार कर चुके हैं. यह एक कारण है कि ट्रंप क्यों टिप्पणियां कर रहे हैं. ट्रंप 2020 चुनाव प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं. ट्रंप अपने आप को अब विश्वनेता बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ेंः ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की, भारत ने किया खारिज

22 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ प्रेस वार्ता की. इस दौरान एक बयान दिया था.
यह बयान कश्मीर को लेकर था. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा कि कश्मीर मुद्दें पर मध्यस्थता कर इसे हल करे.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने ट्रंप से मध्यस्थता की अपील नहीं की, राज्यसभा में विदेश मंत्री ने दिया बयान

इस सब के बीच, भारत सरकार ने इस बयान को खारिज किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर संसद में अपने भाषण के दौरान दावा किया है. कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को ऐसी कोई बात नहीं कही थी. और कहा कि इस मुद्दे का हल शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के अनुसार होगा.

Intro:U.S. President Donald Trump's mediation remark on Kashmir has come as a surprise for many, including former diplomat JK Tripathi. He accused President Trump of damaging the diplomacy in a bid to build his own image for the next elections.


Body:While exclusively to ETV Bharat, JK Tripathi said, 'Donald Trump is infamous for saying things without thinking. Infact if you go through the facts, Donald Trump claimed that few days ago, PM Modi asked for his mediation. But last time, Trump met Modi at the G20 in Osaka. But Modi did not had any one to one meeting with Trump. He doesn't know what is mediation and arbitration.'

When asked whether U.S. President has crossed the line with his remarks, he said, ' he hardly cares about it. There is a reason why he made such a remark? Trump is planning to contest election again in 2020. Trump is trying to project himself as a world leader now.'


Conclusion:The U.S. President stirred a fresh row on Monday during his interaction with press along Pakistani PM Imran Khan at the White House.

On the matter of Kashmir, he claimed that PM Modi had asked for his mediation for resolving the Kashmir issue at the G20 summit.

Meanwhile, India government has categorically denied all this. External Affairs Minister Dr. S Jaishankar during his speech in the parliament has claimed that PM Modi had not said any such thing to U.S. President and reiterated India's stand as mentioned in Shimla agreement and Lahore declaration.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.