ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : दूरदर्शन पर एक और लोकप्रिय धारावाहिक 'शक्तिमान' की वापसी

भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिकों में एक 'शक्तिमान' की दूरदर्शन पर वापसी हो रही है. 'शक्तिमान' के मुख्य कलाकार मुकेश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है. खन्ना ने टि्वटर पर 'शक्तिमान' के पुन: प्रसारण की जानकारी दी. पढे़ं खबर विस्तार से....

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 6:38 PM IST

re-telecast of shaktiman on TV-
'शक्तिमान'

मुंबई : भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यक्रमों में एक रहे 'शक्तिमान' की दूरदर्शन पर वापसी हो रही है. 'शक्तिमान' के मुख्य कलाकार मुकेश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी बंद के दौरान दर्शकों के लिए पुराने जमाने के कई लोकप्रिय शो शुरू किए गए हैं, जिनमें 'महाभारत' और 'रामायण' भी शामिल हैं. इसके अलावा शाहरुख खान अभिनीत 'सर्कस' और रजीत कपूर अभिनीत 'ब्योमकेश बक्शी' को भी राष्ट्रीय प्रसारक और उससे जुड़े चैनलों पर प्रसारित करने की घोषणा हुई है.

खन्ना ने टि्वटर पर रविवार को 'शक्तिमान' के पुन: प्रसारण की जानकारी दी.

re-telecast-of-shaktiman-on-tv
मुकेश खन्ना का ट्वीट.

पढे़ं : रावण के सेनापति 'अंकपन' ने परिवार के साथ देखी रामायण, शेयर किए अपने अनुभव

उन्होंने एक वीडियो क्लिप में कहा, 'एक दिन में देश के दो महाकाव्यों 'रामायण' और 'महाभारत' को देखना लॉकडाउन में रह रहे 135 करोड़ भारतीय लोगों के लिए खुशी की बात है. घर पर रहें और इसका आनंद उठाएं. इससे अच्छी खबर हो नहीं सकती. लेकिन 'शक्तिमान' के प्रशंसकों के लिए भी अच्छी खबर ला रहा हूं. 'शक्तिमान' भी जल्द आने जा रहा है.'

हालांकि अभिनेता ने तारीख और समय की जानकारी अभी नहीं दी है. उन्होंने प्रशंसकों से प्रतीक्षा करने के लिए कहा है.

'शक्तिमान' का प्रसारण दूरदर्शन पर 1997 से 2005 के बीच हुआ था. इसके बाद 2011 में 'शक्तिमान द एनिमेटेड सीरीज' और 2013 में टेलीविजन फिल्म 'हमारा हीरो शक्तिमान' भी आई थी.

ऐसी भी खबरें हैं कि खन्ना 'शक्तिमान' का सीक्वल भी लेकर आएंगे और इस पर लॉकडाउन के बाद काम शुरू हो जाएगा.

मुंबई : भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यक्रमों में एक रहे 'शक्तिमान' की दूरदर्शन पर वापसी हो रही है. 'शक्तिमान' के मुख्य कलाकार मुकेश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी बंद के दौरान दर्शकों के लिए पुराने जमाने के कई लोकप्रिय शो शुरू किए गए हैं, जिनमें 'महाभारत' और 'रामायण' भी शामिल हैं. इसके अलावा शाहरुख खान अभिनीत 'सर्कस' और रजीत कपूर अभिनीत 'ब्योमकेश बक्शी' को भी राष्ट्रीय प्रसारक और उससे जुड़े चैनलों पर प्रसारित करने की घोषणा हुई है.

खन्ना ने टि्वटर पर रविवार को 'शक्तिमान' के पुन: प्रसारण की जानकारी दी.

re-telecast-of-shaktiman-on-tv
मुकेश खन्ना का ट्वीट.

पढे़ं : रावण के सेनापति 'अंकपन' ने परिवार के साथ देखी रामायण, शेयर किए अपने अनुभव

उन्होंने एक वीडियो क्लिप में कहा, 'एक दिन में देश के दो महाकाव्यों 'रामायण' और 'महाभारत' को देखना लॉकडाउन में रह रहे 135 करोड़ भारतीय लोगों के लिए खुशी की बात है. घर पर रहें और इसका आनंद उठाएं. इससे अच्छी खबर हो नहीं सकती. लेकिन 'शक्तिमान' के प्रशंसकों के लिए भी अच्छी खबर ला रहा हूं. 'शक्तिमान' भी जल्द आने जा रहा है.'

हालांकि अभिनेता ने तारीख और समय की जानकारी अभी नहीं दी है. उन्होंने प्रशंसकों से प्रतीक्षा करने के लिए कहा है.

'शक्तिमान' का प्रसारण दूरदर्शन पर 1997 से 2005 के बीच हुआ था. इसके बाद 2011 में 'शक्तिमान द एनिमेटेड सीरीज' और 2013 में टेलीविजन फिल्म 'हमारा हीरो शक्तिमान' भी आई थी.

ऐसी भी खबरें हैं कि खन्ना 'शक्तिमान' का सीक्वल भी लेकर आएंगे और इस पर लॉकडाउन के बाद काम शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.