नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई द्वारा कोरोना वायरस के चलते जनता को दी गई राहत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरबीआई ने हमारी अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं.
पीएम ने कहा कि आज आरबीआई ने हमारी अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं. घोषणाओं से तरलता में सुधार होगा, धन की लागत कम होगी, मध्यम वर्ग और व्यवसायों को मदद मिलेगी.
बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आर्थिक मोर्चे पर बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में भारी कटौती की है. रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 5.15 से घटाकर 4.4 फीसदी कर दिया.
पढ़ें- कोरोना वायरस: आरबीआई ने ब्याज दरों में भारी कटौती की, ईएमआई भुगतान पर राहत
आरबीआई ने कर्ज देने वाले सभी वित्तीय संस्थानों को सावधिक कर्ज की किस्तों की वसूली पर तीन महीने तक टालने की छूट दी है.कार्यशील पूंजी पर ब्याज भुगतान नहीं किये जाने को चूक (डिफॉल्ट) नहीं माना जाएगा, इससे कर्जदार की रेटिंग (क्रेडिट हिस्ट्री) पर असर नहीं पड़ेगा.