ETV Bharat / bharat

CAA-NRC प्रदर्शनों के पीछे 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' और 'अर्बन नक्सली' : प्रसाद - कड़ी कार्रवाई की प्रतिबद्धता

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताई. जानें और क्या कुछ कहा प्रसाद ने...

ravishankar prasad on tukde tukde gang and urban naxals
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:14 PM IST

पटना : केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के मद्देनजर 'प्रायोजित' विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की प्रतिबद्धता जताई.

उन्होंने दावा किया कि इन प्रदर्शनों का 'टुकड़े टुकड़े गैंग' और 'अर्बन नक्सलियों' द्वारा समर्थन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि विधि एवं न्याय मंत्री प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने इस मुद्दे पर 'वोट बैंक की राजनीति' के लिए कांग्रेस पर ढोंग करने और दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.

उन्होंने इस मामले पर राजग के भीतर व्यापक विचार-विमर्श के सुझावों को खारिज कर दिया.

प्रसाद ने कहा, 'हम राजग के सभी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ संपर्क में हैं. पार्टी के प्रवक्ता जो कहते हैं, उसके बहुत अधिक मायने नहीं है.'

पढ़ें : सीएए-एनआरसी के बाद आया NPR, जानें क्या है यह

वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता के सी त्यागी द्वारा दिये गये एक बयान के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

त्यागी ने एनआरसी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की एक बैठक की वकालत की थी.

किसी का नाम लिए बगैर प्रसाद ने कुमार समेत कई मुख्यमंत्रियों के बयानों पर आपत्ति जताई.

कुमार ने घोषणा की थी कि एनआरसी को उनके राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.

पटना : केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के मद्देनजर 'प्रायोजित' विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की प्रतिबद्धता जताई.

उन्होंने दावा किया कि इन प्रदर्शनों का 'टुकड़े टुकड़े गैंग' और 'अर्बन नक्सलियों' द्वारा समर्थन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि विधि एवं न्याय मंत्री प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने इस मुद्दे पर 'वोट बैंक की राजनीति' के लिए कांग्रेस पर ढोंग करने और दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.

उन्होंने इस मामले पर राजग के भीतर व्यापक विचार-विमर्श के सुझावों को खारिज कर दिया.

प्रसाद ने कहा, 'हम राजग के सभी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ संपर्क में हैं. पार्टी के प्रवक्ता जो कहते हैं, उसके बहुत अधिक मायने नहीं है.'

पढ़ें : सीएए-एनआरसी के बाद आया NPR, जानें क्या है यह

वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता के सी त्यागी द्वारा दिये गये एक बयान के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

त्यागी ने एनआरसी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की एक बैठक की वकालत की थी.

किसी का नाम लिए बगैर प्रसाद ने कुमार समेत कई मुख्यमंत्रियों के बयानों पर आपत्ति जताई.

कुमार ने घोषणा की थी कि एनआरसी को उनके राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.PATNA CAL13
BH-CITIZENSHIP-PRASAD
Tukde tukde gang, urban naxals behind CAA, NRC protest: Prasad
         Patna, Dec 22 (PTI) Union minister Ravi Shankar Prasad
on Sunday vowed tough action against "sponsored" protests in
view of the Citizenship Amendment Act and proposed nationwide
NRC, which he claimed were being supported by the "tukde tukde
gang" and "urban naxals".
         Addressing a press conference here, Prasad who holds
the portfolio of law and justice accused the Congress of
hypocrisy and adopting double standards for "vote bank
politics" on the issue, even as he dismissed suggestions for
wider consultation within the NDA over the matter.
         "We are in touch with the top leadership of all NDA
constituents. What party spokespersons say is not of much
consequence," Prasad said.
         He was replying to a query about a statement by K C
Tyagi, general secretary and chief spokesperson of Bihar Chief
Minister Nitish Kumar's JD(U), who had advocated a meeting of
the BJP-led coalition over NRC.
         Without naming anybody, Prasad took exception to
statements by several chief ministers, including Kumar, who
have announced that NRC will not be implemented in their
respective states.
         "Is this how a country can be run? Let things not come
to a pass when states might start thwarting legal action
against a criminal taking shelter after having committed
offence elsewhere," the minister said. PTI ANW NAC
RBT
RBT
12222025
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.