नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड में जमा हुई राशि को राष्ट्रीय राहत आपदा कोष (एनडीआरएफ) में ट्रांसफर किए जाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस विषय को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के द्वारा प्रायोजित साजिश का पर्दाफाश किया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज पीएम केयर्स फंड पर मुहर लगाई है. रविशंकर प्रसाद ने आगे बताया कि राहुल गांधी ने पहले दिन से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आज महत्वपर्ण फैसला आया है, जिसमें पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. पीएम केयर फंड से अब तक तीन हजार 100 करोड़ रुपये कोरोना से लड़ाई के लिए दिए गए हैं, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये सिर्फ वेंटिलेटर के लिए दिए गए हैं. इनमें से 50,000 वेंटीलेटर पीएम केयर्स फंड के द्वारा दिए गए पैसों से उपलब्ध कराए गए हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने जो अपनी रिपोर्ट बनाई थी उस रिपोर्ट में ये भी कहा था कि भारत-चीन के रिश्तों को सुधारने के लिए भारत का बाजार चीन के लिए खोलना जरूरी है.
राहुल गांधी और कांग्रेस ने एक भी कसर नही छोड़ी जिसमे कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर किया जाए. जब प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के डॉक्टर-नर्सेस,सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी जैसे कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ताली बजाई जाए, इसका भी राहुल गांधी ने मजाक बनाया था.
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की मांग खारिज की
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता पीएम केयर फंड में कानूनी आवश्यकता और स्वैच्छिक आधार पर प्राप्त धन के पारदर्शी प्रबंधन के संदर्भ में महत्वपूर्ण है. हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है.