ETV Bharat / bharat

डाक विभाग बचत खातों की संख्‍या बढ़ाकर 25 करोड़ करने का प्रयास करे : रविशंकर प्रसाद - डाक विभाग के सचिव ए.एन.नंदा

नौ अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. इसी को लेकर नौ से 15 अक्टूबर तक भारतीय डाक ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया. राष्ट्रीय डाक सप्ताह के आखरी दिन आयोजित एक समारोह को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रीय डाक सप्ताह
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:03 AM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह के सिलसिले में आयोजित समारोह को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग को डाक बचत खातों की वर्तमान 17 करोड़ की संख्‍या बढ़ाकर आने वाले वर्षों में 25 करोड़ करने का प्रयास करना चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि वित्‍तीय समावेश के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए डाक बचत खातों को इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट्स बैंक के खातों से जोड़ने के प्रयास भी किये जाने चाहिए.

प्रसाद ने विभाग से डाक बीमा खातों में भी वृद्धि करने का आग्रह किया. उन्‍होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में 3.05 करोड़ बीमा खाते स्‍वीकार करने योग्‍य नहीं हैं.

उन्‍होंने कहा कि डाक विभाग को आगे बढ़कर वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी करनी चाहिए और यदि कोई प्रशासनिक मामला है तो इसका समाधान किया जाएगा.

National postal week etv bharat
जनता की सेवा में उत्कृष्ट योगदान करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

रविशंकर प्रसाद ने वरिष्‍ठ अधिकारियों से कहा कि वे महाबलीपुरम (ममल्‍लापुरम) पर विशेष डाक टिकट निकालने के लिए कार्य करें. ममल्‍लापुरम के ऐतिहासिक महत्‍व के कारण प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच औपचारिक शिखर वार्ता सफल हुई.

उन्‍होंने डाक विभाग को महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर बापू को श्रद्धांजलि के रूप में विशेष पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया.

रविशंकर प्रसाद ने स्‍वतंत्रता संग्राम के अनाम शहीदों विशेषकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सेलुलर जेल में बंद किये गये स्‍वतंत्रता सेनानियों पर डाक टिकट जारी करने का भी निर्देश दिया.

संचार मंत्री ने समारोह में डाकघर बचत बैंक के उपभोक्‍ताओं के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप, भारतीय सुगन्धित धूप बत्‍ती तथा नारंगी के फूल पर स्‍मृति डाक टिकट जारी किया और डाक विभाग का परफॉरमेंस डैशबोर्ड जारी किया.

National postal week etv bharat
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के समापन पर डाक विभाग का मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच किया गया

उन्‍होंने ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कार दिये और असाधारण योगदान के लिए मेघदूत पुरस्‍कार विजेताओं को सम्‍मानित किया.

पढ़ें-जो लोग इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते हैं, निजता का अधिकार उनके लिए नहीं है : प्रसाद

इस अवसर पर डाक विभाग के सचिव ए.एन.नंदा ने बताया कि डाक विभाग अपने 1,55,000 डाकघरों के नेटवर्क के माध्‍यम से सेवाएं प्रदान कर रहा है. बचत खाता योजनाओं के रूप में विभाग ने लड़कियों के लिए 1.47 लाख सुकन्‍या समृद्धि योजना खाते खोले हैं. उन्‍होंने बताया कि 13,352 आधार केन्‍द्रों, 420 पोस्‍ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्‍द्रों और नये भारत के लिए डिजिटल एडवांसमेंट ऑफ रूरल पोस्‍ट ऑफिसेज (दर्पण) के माध्‍यम से डाक विभाग उपभोक्‍ताओं को गुणवत्‍ता सम्‍पन्‍न नागरिक केन्द्रित सेवाएं देने का प्रयास कर रहा है.

भारतीय डाक ने 9 से 15 अक्‍टूबर तक राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह मनाया. 9 अक्‍टूबर को विश्‍व डाक दिवस मानाया जाता है. इस वर्ष यूनिवर्सल पोस्‍टल यूनियन द्वारा 9 अक्‍टूबर को 50वां विश्‍व डाक दिवस मनाया गया. भारत डाक ने पोस्‍टेथॉन, मिट एंड ग्रीट बीट पोस्‍टमैन कार्यक्रम, डाकघर की विभिन्‍न योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्‍कूली बच्‍चों का डाकघर भ्रमण कार्यक्रम तथा रैलियों का आयोजन किया.

राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह के दौरान पूरे देश में सुकन्‍या समृद्धि योजना के लिए लड़कियों के शिविर आयोजित किए गए. डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया, ताकि विभिन्‍न बचत योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके.

नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह के सिलसिले में आयोजित समारोह को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग को डाक बचत खातों की वर्तमान 17 करोड़ की संख्‍या बढ़ाकर आने वाले वर्षों में 25 करोड़ करने का प्रयास करना चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि वित्‍तीय समावेश के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए डाक बचत खातों को इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट्स बैंक के खातों से जोड़ने के प्रयास भी किये जाने चाहिए.

प्रसाद ने विभाग से डाक बीमा खातों में भी वृद्धि करने का आग्रह किया. उन्‍होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में 3.05 करोड़ बीमा खाते स्‍वीकार करने योग्‍य नहीं हैं.

उन्‍होंने कहा कि डाक विभाग को आगे बढ़कर वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी करनी चाहिए और यदि कोई प्रशासनिक मामला है तो इसका समाधान किया जाएगा.

National postal week etv bharat
जनता की सेवा में उत्कृष्ट योगदान करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

रविशंकर प्रसाद ने वरिष्‍ठ अधिकारियों से कहा कि वे महाबलीपुरम (ममल्‍लापुरम) पर विशेष डाक टिकट निकालने के लिए कार्य करें. ममल्‍लापुरम के ऐतिहासिक महत्‍व के कारण प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच औपचारिक शिखर वार्ता सफल हुई.

उन्‍होंने डाक विभाग को महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर बापू को श्रद्धांजलि के रूप में विशेष पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया.

रविशंकर प्रसाद ने स्‍वतंत्रता संग्राम के अनाम शहीदों विशेषकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सेलुलर जेल में बंद किये गये स्‍वतंत्रता सेनानियों पर डाक टिकट जारी करने का भी निर्देश दिया.

संचार मंत्री ने समारोह में डाकघर बचत बैंक के उपभोक्‍ताओं के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप, भारतीय सुगन्धित धूप बत्‍ती तथा नारंगी के फूल पर स्‍मृति डाक टिकट जारी किया और डाक विभाग का परफॉरमेंस डैशबोर्ड जारी किया.

National postal week etv bharat
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के समापन पर डाक विभाग का मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच किया गया

उन्‍होंने ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कार दिये और असाधारण योगदान के लिए मेघदूत पुरस्‍कार विजेताओं को सम्‍मानित किया.

पढ़ें-जो लोग इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते हैं, निजता का अधिकार उनके लिए नहीं है : प्रसाद

इस अवसर पर डाक विभाग के सचिव ए.एन.नंदा ने बताया कि डाक विभाग अपने 1,55,000 डाकघरों के नेटवर्क के माध्‍यम से सेवाएं प्रदान कर रहा है. बचत खाता योजनाओं के रूप में विभाग ने लड़कियों के लिए 1.47 लाख सुकन्‍या समृद्धि योजना खाते खोले हैं. उन्‍होंने बताया कि 13,352 आधार केन्‍द्रों, 420 पोस्‍ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्‍द्रों और नये भारत के लिए डिजिटल एडवांसमेंट ऑफ रूरल पोस्‍ट ऑफिसेज (दर्पण) के माध्‍यम से डाक विभाग उपभोक्‍ताओं को गुणवत्‍ता सम्‍पन्‍न नागरिक केन्द्रित सेवाएं देने का प्रयास कर रहा है.

भारतीय डाक ने 9 से 15 अक्‍टूबर तक राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह मनाया. 9 अक्‍टूबर को विश्‍व डाक दिवस मानाया जाता है. इस वर्ष यूनिवर्सल पोस्‍टल यूनियन द्वारा 9 अक्‍टूबर को 50वां विश्‍व डाक दिवस मनाया गया. भारत डाक ने पोस्‍टेथॉन, मिट एंड ग्रीट बीट पोस्‍टमैन कार्यक्रम, डाकघर की विभिन्‍न योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्‍कूली बच्‍चों का डाकघर भ्रमण कार्यक्रम तथा रैलियों का आयोजन किया.

राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह के दौरान पूरे देश में सुकन्‍या समृद्धि योजना के लिए लड़कियों के शिविर आयोजित किए गए. डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया, ताकि विभिन्‍न बचत योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके.

Intro:Department of Posts should strive for 25 crore postal savings accounts from the current 17 crore in coming years-Sh. Ravi Shankar PrasadBody:Union Minister of Communications Shri Ravi Shankar Prasad today said that the Department of Posts should strive for 25 crore postal savings accounts from the current 17 crore in coming years and should make efforts to link the same with the accounts of India Post Payments Bank for achieving the goal of financial inclusion. Speaking at an event of National Postal Week Celebrations here, the Minister urged the department to enhance considerably postal insurance accounts. He said that 3.05 crore insurance accounts in a population of 130 crore is unacceptable. He said that Postal Department should come forward to forge partnership with global companies and the administrative issues, if any, would be resolved amicably.



Shri Prasad asked the senior officials to work on a set of special stamps on Mahabalipuram (Mamallapuram) in the wake of successful informal summit between Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping due to its historic significance. He also directed the department of posts to organize a special letter writing competition on Bapu as a tribute to 150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi, besides coming out with a set of stamps on unsung heroes of freedom movement and particularly of those imprisoned in Cellular Jail in Andaman & Nicobar Islands.



The Minister released a Mobile Banking App for POSB customers, commemorative postage stamps on India Perfumes Agarwood and Orange Blossom and launched a Performance Dashboard of the Department of Posts. He also distributed prizes for DhaiAkhar Letter Writing competition and felicitated Meghdoot Awardees for their exceptional contribution.

Speaking on the occasion, Secretary, Department of Posts, Shri A.N.Nanda said that over the years India Post has been providing services through its network of 1,55,000 post offices. As a part of its savings bank schemes, the department has opened 1.47 lakh SukanyaSamridhiYojna accounts for benefitting the girl child. With the setting up of 13,352 Aadhaar centres, 420 Post Office Passport SevaKendras and a robust digital platform through its Digital Advancement of Rural Post Offices (DARPAN) for A New India , the Department of Posts is trying to provide quality citizen centric services to the customers, he added.

India Post is celebrating National Postal Week from 9th to 15th October. 9th October is celebrated as World Post Day. This year, this day was celebrated as 50th World Post Day by UPU (Universal of Postal Union). India Post also organised activities like Postathon, ‘Meet and Greet’ the beat postman – unique concept of school children visiting Post Offices and rallies to spread awareness about various schemes of the post office. Activities for financial inclusion like SukanyaSamridhiYojana camps for the girl child,holding of Postal Life Insurance and Rural Postal Life Insurance Melas, drives to spread awareness about various Savings Bank schemes were organised across the country during the National Postal Week.Philately Quiz, Exhibitions, DhaiAkhar letter writing competition, release of special covers, opening of Philately Deposit accounts, Aadhaar enrolment camps were also organised across the country during the week.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.