ETV Bharat / bharat

यौन शोषण मामला : बीजेपी विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा - MLA Mahesh Negi

उत्तराखंड में योन शोषण मामले में पहले पुलिस ने महिला की शिकायत पर विधायक महेश नेगी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया था. इसके बाद महिला कोर्ट की शरण में गई थी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विधायक महेश नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

MLA Mahesh Negi
विधायक महेश नेगी
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 5:53 PM IST

देहरादून : कोर्ट के आदेश पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उत्तराखंड के देहरादून में एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने विधायक पर दुष्कर्म और पत्नी पर मामला दबाने के आरोप में अविलंब केस करने के लिए शनिवार को आदेश दिए थे.

बता दें कि महिला ने कोर्ट में 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. शनिवार को एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने महिला का प्रार्थना पत्र स्वीकर कर लिया था. वकीलों की बहस के बाद कोर्ट ने नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को अविलंब केस दर्ज करने और जल्द विवेचना शुरू करने को कहा गया था.

विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज.

कोर्ट ने इस मामले में विधायक पर दुष्कर्म का मुकदमा करने के लिए आदेश दिए साथ ही कहा कि इस मामले में उनकी पत्नी को भी सह अभियुक्त बनाया जाए. कोर्ट के आदेश पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शनिवार देर रात विधायक महेश नेगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं, उनकी पत्नी पर मामले को दबाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया.

गौरतलब हो कि विधायक की पत्नी रीता नेगी ने आरोप लगाने वाली महिला पर नेहरू कॉलोनी थाने में ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था. विधायक की पत्नी रीता नेगी ने महिला पर आरोप लगाया था कि वह उनके पति से पांच करोड़ रुपए की मांग कर रही है. हालांकि, इसके बाद महिला खुद सोशल मीडिया पर सामने आई थी और उसने कहा था कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है.

पढ़ें - बीजेपी विधायक पर यौन शोषण का आरोप, बदले गए जांच अधिकारी

वहीं, इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सीओ नेहरू कॉलोनी को निर्देशित किया गया है मामले की जांच करें और जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून : कोर्ट के आदेश पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उत्तराखंड के देहरादून में एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने विधायक पर दुष्कर्म और पत्नी पर मामला दबाने के आरोप में अविलंब केस करने के लिए शनिवार को आदेश दिए थे.

बता दें कि महिला ने कोर्ट में 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. शनिवार को एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने महिला का प्रार्थना पत्र स्वीकर कर लिया था. वकीलों की बहस के बाद कोर्ट ने नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को अविलंब केस दर्ज करने और जल्द विवेचना शुरू करने को कहा गया था.

विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज.

कोर्ट ने इस मामले में विधायक पर दुष्कर्म का मुकदमा करने के लिए आदेश दिए साथ ही कहा कि इस मामले में उनकी पत्नी को भी सह अभियुक्त बनाया जाए. कोर्ट के आदेश पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शनिवार देर रात विधायक महेश नेगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं, उनकी पत्नी पर मामले को दबाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया.

गौरतलब हो कि विधायक की पत्नी रीता नेगी ने आरोप लगाने वाली महिला पर नेहरू कॉलोनी थाने में ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था. विधायक की पत्नी रीता नेगी ने महिला पर आरोप लगाया था कि वह उनके पति से पांच करोड़ रुपए की मांग कर रही है. हालांकि, इसके बाद महिला खुद सोशल मीडिया पर सामने आई थी और उसने कहा था कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है.

पढ़ें - बीजेपी विधायक पर यौन शोषण का आरोप, बदले गए जांच अधिकारी

वहीं, इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सीओ नेहरू कॉलोनी को निर्देशित किया गया है मामले की जांच करें और जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.