जयपुर. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शनिवार को राजस्थान के दौरे पर थे. इस दौरान जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद में जिस तरीके से लोगों की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पूरी तरह दिखाई दी है. उससे लगता है कि जिस तरीके से कर्नाटक में कुछ कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दिया और वहां भाजपा की सरकार बन गई. उसी तरीके से राजस्थान में भी इस तरह का मूवमेंट हो सकता है.
पढ़ें- भोपाल की जनता ने एक आतंकवादी को चुनकर संसद भेजा है: अलका लांबा
अठावले ने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा सरकार आ सकती है. रामदास अठावले ने कहा कि कर्नाटक का देखने के बाद हर किसी को लग रहा है कि आगामी लंबे समय तक इसमें कांग्रेस का कोई सत्ता में आने की संभावना नहीं है, तो ऐसे में लोग कांग्रेस से दूर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ना केवल राजस्थान बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी यह हालात बन सकते हैं और वहां भाजपा की सरकार बन सकती है.
पढ़ें- DMRC बोर्ड में निदेशक पद पर नियुक्ति नहीं होने पर नाराज हुए मंत्री! पत्र लिख पूछा कारण
उन्होंने कहा कि इस तरीके से अगर कोई विधायक पार्टी से अलग होकर इस्तीफा देते हैं तो यह उनका संवैधानिक अधिकार है. इससे लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है.