ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को मंजूरी दी

जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 मॉनसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो चुका है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज इस विधेयक को मंजूरी दी.

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:03 PM IST

रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 को अपनी मंजूरी दे दी है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर से केंद्र शासित प्रदेश के अस्तित्व में आएंगे.

हाल ही में 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में इससे संबंधित विधेयक पारित किया गया था. इसके तहत जम्मू एवं कश्मीर राज्य दो भागों में विभाजित होगा.

जम्मू एवं कश्मीर को विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश जबकि लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.

कई विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद इस विधेयक को मंगलवार को सात घंटे की चर्चा के बाद संसद में पारित किया गया. इससे एक दिन पहले ही इसे राज्यसभा में पारित किया गया था.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 को अपनी मंजूरी दे दी है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर से केंद्र शासित प्रदेश के अस्तित्व में आएंगे.

हाल ही में 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में इससे संबंधित विधेयक पारित किया गया था. इसके तहत जम्मू एवं कश्मीर राज्य दो भागों में विभाजित होगा.

जम्मू एवं कश्मीर को विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश जबकि लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.

कई विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद इस विधेयक को मंगलवार को सात घंटे की चर्चा के बाद संसद में पारित किया गया. इससे एक दिन पहले ही इसे राज्यसभा में पारित किया गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL86
PREZ-JK-REORGANISATION
Prez gives assent to JK Reorganisation Legislation
          New Delhi, Aug 9 (PTI) President Ram Nath Kovind on Friday gave assent to a legislation through which Jammu and Kashmir would be split into two Union Territories -- Jammu and Kashmir, and Ladakh.
          The Parliament had earlier this week given its nod to the legislation for bifurcating the state, a bold and far-reaching decision that seeks to redraw the map and future of a region at the centre of a protracted militancy movement.
          The President has given assent to the Jammu and Kashmir Reorganisation Act, 2019, a home ministry official said. PTI ACB SKL ACB
SMN
SMN
08091942
NNNN

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.