ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद की राज्यों से अपील - आयुष्मान भारत कार्यक्रम यथाशीघ्र लागू करें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि बुजुर्गों की देखभाल करने वाले पेशेवरों की मांग बढ़ रही है. सरकारी स्वास्थ्य संस्थान इसके लिए संक्षिप्त अवधि के पाठ्यक्रम तैयार करने पर विचार कर सकते हैं. नई दिल्ली में 'नेशनल फ्लोरेन्स नाइटिंगेल अवार्ड’ प्रदान करने पहुंचे कोंविद ने साथ ही आयुष्मान भारत कार्यक्रम अब तक लागू नहीं करने वाले राज्यों से यथाशीघ्र ऐसा करने की अपील की. जानें विस्तार से...

etv bharat
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:11 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि बुजुर्गों की देखभाल करने वाले पेशेवरों की मांग बढ़ रही है और सरकारी स्वास्थ्य संस्थान इसके लिए संक्षिप्त अवधि के पाठ्यक्रम तैयार करने पर विचार कर सकते हैं.

राष्ट्रपति गुरुवार को यहां स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं को लेकर 36 नर्सों को 'नेशनल फ्लोरेन्स नाइटिंगेल अवार्ड’ प्रदान के अवसर पर बोल रहे थे. कोविंद ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम अब तक लागू नहीं करने वाले राज्यों से अपील की कि वे यथाशीघ्र इस योजना को लागू करें.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन.

निपाह विषाणु के संक्रमण के चलते पिछले साल मई में अपनी जान गंवाने वाली केरल की लिनी पुतुसेरी को मरणोपरांत यह पुरस्कार प्रदान किया गया. राज्य में निपाह विषाणु का संक्रमण फैलने के दौरान रोगियों की देखभाल में अद्वितीय समर्पण के साथ काम करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.

कोविंद ने कहा, 'दुनिया को अधिक से अधिक देखभाल और करुणा की जरूरत है तथा नर्सें सेवा की प्रतीक हैं. देश को आपकी नि:स्वार्थ सेवा एवं समर्पण पर गर्व है. आप आयुष्मान भारत कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाएंगी.'

इसे भी पढे़ं - केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं राज्यपाल : कोविंद

उन्होंने कहा, 'भारत में, परिवार बुजुर्गों की देखभाल करते हैं. हालांकि, बदलती जीवन शैली में बुजुर्गों की देखरेख के लिए देखभाल करने वाले पेशवरों की मांग बढ़ रही है.'

उन्होंने कहा, 'इन देखभाल करने वालों को वृद्ध जन देखभाल में बुनियादी प्रशिक्षण से निश्चित रूप से फायदा हो सकता है.'

बता दें कि आधुनिक नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेन्स नाइटिंगेल के नाम पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है, जिसे 1973 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू किया था.

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि बुजुर्गों की देखभाल करने वाले पेशेवरों की मांग बढ़ रही है और सरकारी स्वास्थ्य संस्थान इसके लिए संक्षिप्त अवधि के पाठ्यक्रम तैयार करने पर विचार कर सकते हैं.

राष्ट्रपति गुरुवार को यहां स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं को लेकर 36 नर्सों को 'नेशनल फ्लोरेन्स नाइटिंगेल अवार्ड’ प्रदान के अवसर पर बोल रहे थे. कोविंद ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम अब तक लागू नहीं करने वाले राज्यों से अपील की कि वे यथाशीघ्र इस योजना को लागू करें.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन.

निपाह विषाणु के संक्रमण के चलते पिछले साल मई में अपनी जान गंवाने वाली केरल की लिनी पुतुसेरी को मरणोपरांत यह पुरस्कार प्रदान किया गया. राज्य में निपाह विषाणु का संक्रमण फैलने के दौरान रोगियों की देखभाल में अद्वितीय समर्पण के साथ काम करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.

कोविंद ने कहा, 'दुनिया को अधिक से अधिक देखभाल और करुणा की जरूरत है तथा नर्सें सेवा की प्रतीक हैं. देश को आपकी नि:स्वार्थ सेवा एवं समर्पण पर गर्व है. आप आयुष्मान भारत कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाएंगी.'

इसे भी पढे़ं - केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं राज्यपाल : कोविंद

उन्होंने कहा, 'भारत में, परिवार बुजुर्गों की देखभाल करते हैं. हालांकि, बदलती जीवन शैली में बुजुर्गों की देखरेख के लिए देखभाल करने वाले पेशवरों की मांग बढ़ रही है.'

उन्होंने कहा, 'इन देखभाल करने वालों को वृद्ध जन देखभाल में बुनियादी प्रशिक्षण से निश्चित रूप से फायदा हो सकता है.'

बता दें कि आधुनिक नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेन्स नाइटिंगेल के नाम पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है, जिसे 1973 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू किया था.

Intro:New Delhi: President Ram Nath Kovind on Thursday appealed all states to implement Ayushman Bharat programme.


Body:"I hope that those states which are yet to adopt and implement the Ayushman Bharat programme shall do at the earliest," said President Kovind while addressing a gathering at Delhi's Vigyan Bhawan on the occasion of National Florence Nightingale Awards distribution programme

He said that Ayushman Bharat is a monumental health care programme, "in whose success the nursing community shall play a key role."

States like Delhi, Odisha, Telangana and West Bengal have not implemented Ayushman Bharat scheme.

A few weeks back, Union Health Minister Dr Harsh Vardhan has also dashed letter to the chief Miniater of these four states urging them to implementthe Ayushman Bharat scheme.

On the occassiin President Kovind conferred National Florence Nightingale Awards to 36 nursing professionals from across India.

"Nurses play a vital role in delivering quality and cost effective healthcare, addressing multiple health challenges and responding to health needs of individuals, families and communities," said President Kovind.

He said that the world is more and more in need of care and compassion, and nurses are indeed a a symbol of seva , shushrusha, karuna.

"For patients and their families, nurses are the face of healthcare services," he added.


Conclusion:The President said that we have an increasing number of elderly people who deserve and require proper care.

"In India. families take care of our elders in their old age. However, with changing lifestyle the demand for professional care-givers to take care of the elderly is on the rise," said President Kovind.

end.
Last Updated : Dec 5, 2019, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.