ETV Bharat / bharat

कश्मीर में धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं : राम माधव

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 10:39 PM IST

अगस्त में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों खत्म करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से कश्मीर के कई क्षेत्रों में मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थीं. कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर भाजपा महासचिव राम माधव ने बड़ा बयान दिया है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने.

etvbharat
राम माधव

श्रीनगर : भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधाएं कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही हैं.

गौरतलब है कि अगस्त में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं.

माधव ने संवाददाताओं से कहा, 'ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही हैं. होटलों में ये सुविधाएं बहाल की गई हैं.' उन्होंने कहा कि सुरक्षा समीक्षा के बाद स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल करेगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यधारा के नेताओं को शीघ्र किसी समय रिहा किया जाएगा, भाजपा नेता ने कहा कि कुछ नेताओं को रिहा किया गया है और कुछ को हिरासत केंद्रों से उनके घर ले जाया गया है.

मोहन भागवत का सभी भारतीयों को हिंदू कहना गलत : अठावले

उन्होंने कहा, 'यह एक जारी प्रक्रिया है.' माधव ने कहा कि वह कश्मीर एक फुटबॉल मैच देखने आए थे.

श्रीनगर : भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधाएं कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही हैं.

गौरतलब है कि अगस्त में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं.

माधव ने संवाददाताओं से कहा, 'ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही हैं. होटलों में ये सुविधाएं बहाल की गई हैं.' उन्होंने कहा कि सुरक्षा समीक्षा के बाद स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल करेगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यधारा के नेताओं को शीघ्र किसी समय रिहा किया जाएगा, भाजपा नेता ने कहा कि कुछ नेताओं को रिहा किया गया है और कुछ को हिरासत केंद्रों से उनके घर ले जाया गया है.

मोहन भागवत का सभी भारतीयों को हिंदू कहना गलत : अठावले

उन्होंने कहा, 'यह एक जारी प्रक्रिया है.' माधव ने कहा कि वह कश्मीर एक फुटबॉल मैच देखने आए थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL40
JK-MADHAV-INTERNET
Broadband internet services being restored in Kashmir in phased manner: Ram Madhav
         Srinagar, Dec 26 (PTI) BJP general secretary Ram Madhav on Thursday said broadband internet facilities were being restored in Kashmir in a phased manner.
          Internet facilities were snapped on August 5 ahead of Union Home Minister Amit Shah announcing the repeal of Article 370 and bifurcation of Jammu and Kashmir state into two union territories.
         "The broadband internet services are being restored in phased manner.
The facilities have been restored to the hotels," Madhav told reporters here.
          He said the local administration will restore the broadband services in more sectors after a security review.
          "We will also press the local administration to ensure maximum power supply in Jammu and Kashmir as the indications are there that the winter is going to be very harsh," he added.
          Asked if the mainstream politician would be released any time soon, the BJP leader said some leaders have been released and some have been shifted to their homes from detention centres.
          "It is an ongoing process," he added.
          Madhav said he had come to Kashmir to watch the match between Real Kashmir Football Club and Chennai City.
          "I am RKFC fan and I am happy that they won. I hope they win the remaining matches as well and lift the trophy this year," Madhav said.
          RKFC defeated defending champions Chennai City 2-1. RKFC had put a splendid performance in its debut season in the I League last year and stood third in the points table. PTI MIJ
RCJ
12261700
NNNN
Last Updated : Dec 26, 2019, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.