ETV Bharat / bharat

कर्नाटक संकट : राजनाथ ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला राहुल ने शुरू किया - rajnath on congress

कर्नाटक में मचे सियासी घमासान का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया. इस मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला तो राहुल गांधी ने ही शुरू किया है.

संसद में बोलते राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 5:51 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा में कर्नाटक की राजनीति में बनी अस्थिरता की स्थिति को उठाया और भाजपा नीत केंद्र सरकार पर विपक्षी पार्टी के सदस्यों को प्रलोभन देकर दल बदल कराने का आरोप लगाया. सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला तो राहुल गांधी ने ही शुरू किया है.

संसद में बोलते राजनाथ सिंह

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री और सदन के उप नेता राजनाथ सिंह ने कहा, 'कर्नाटक में इस समय जो कुछ हो रहा है, उसका हमारी पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है. हमारी पार्टी का इतिहास रहा है कि हम दबाव और प्रलोभन से दल बदल कराने की कोशिश नहीं करते.उन्होंने कहा कि हम संसदीय लोकतंत्र की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

सिंह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'त्यागपत्र दिलाने का सिलसिला हमने शुरू नहीं किया. यह तो राहुल गांधी ने शुरू किया है और उनके कहने पर कई नेताओं ने त्यागपत्र दिये हैं. कांग्रेस सदस्यों ने राजनाथ सिंह के जवाब पर असंतोष जताते हुए अपने स्थानों पर खड़े होकर विरोध किया.'

उन्होंने इसके पीछे 'सुनियोजित सोच होने का दावा करते हुए कहा कि इस बारे में जब सवाल उठेगा तो भाजपा कह सकती है कि आपके विधायक आपके साथ नहीं रहे तो हम क्या करें.

सदन में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि हमारी स्थिति ऐसी है कि घर में चांदी और सोने के सिक्के हैं जिन्हें चोर चोरी करके ले जा रहा है क्योंकि हमारे घर में पहरेदार नहीं हैं.

चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 303 सांसद जीतने के बाद भी आपका पेट नहीं भरा है.आपका पेट, कश्मीरी गेट के बराबर हो गया है.

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने द्रमुक के टी आर बालू को शून्यकाल में बोलने का अवसर दिया.

बालू ने कहा कि तमिलनाडु के विद्यार्थियों को को नीट से छूट देने के संबंध में राज्य विधानसभा ने दो विधेयक पारित कर राष्ट्रपति को मंजूरी के लिए भेजे थे.

केंद्र ने इन्हें 27 महीने तक ठंडे बस्ते में डालकर रखा. बालू ने कहा कि हाल ही में पता चला है कि केंद्र सरकार ने मद्रास उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि राष्ट्रपति ने इन दोनों विधेयकों को निरस्त कर दिया है. उन्होंने इस बारे में सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की और सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर द्रमुक सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया.

पढ़ें- राजनाथ सिंह का तंज कहा, पता नहीं कांग्रेस का अध्यक्ष कौन है

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने देश में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश के विषय को उठाया.

इसी दौरान कांग्रेस के सदस्य फिर से खड़े होकर कर्नाटक के मामले पर राजनाथ सिंह के जवाब पर असंतोष जताने लगे. बंदोपाध्याय अपनी बात पूरी नहीं कर सके.

राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गये.

इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदन की बैठक को भोजनावकाश के लिए दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया.

नई दिल्ली :कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा में कर्नाटक की राजनीति में बनी अस्थिरता की स्थिति को उठाया और भाजपा नीत केंद्र सरकार पर विपक्षी पार्टी के सदस्यों को प्रलोभन देकर दल बदल कराने का आरोप लगाया. सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला तो राहुल गांधी ने ही शुरू किया है.

संसद में बोलते राजनाथ सिंह

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री और सदन के उप नेता राजनाथ सिंह ने कहा, 'कर्नाटक में इस समय जो कुछ हो रहा है, उसका हमारी पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है. हमारी पार्टी का इतिहास रहा है कि हम दबाव और प्रलोभन से दल बदल कराने की कोशिश नहीं करते.उन्होंने कहा कि हम संसदीय लोकतंत्र की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

सिंह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'त्यागपत्र दिलाने का सिलसिला हमने शुरू नहीं किया. यह तो राहुल गांधी ने शुरू किया है और उनके कहने पर कई नेताओं ने त्यागपत्र दिये हैं. कांग्रेस सदस्यों ने राजनाथ सिंह के जवाब पर असंतोष जताते हुए अपने स्थानों पर खड़े होकर विरोध किया.'

उन्होंने इसके पीछे 'सुनियोजित सोच होने का दावा करते हुए कहा कि इस बारे में जब सवाल उठेगा तो भाजपा कह सकती है कि आपके विधायक आपके साथ नहीं रहे तो हम क्या करें.

सदन में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि हमारी स्थिति ऐसी है कि घर में चांदी और सोने के सिक्के हैं जिन्हें चोर चोरी करके ले जा रहा है क्योंकि हमारे घर में पहरेदार नहीं हैं.

चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 303 सांसद जीतने के बाद भी आपका पेट नहीं भरा है.आपका पेट, कश्मीरी गेट के बराबर हो गया है.

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने द्रमुक के टी आर बालू को शून्यकाल में बोलने का अवसर दिया.

बालू ने कहा कि तमिलनाडु के विद्यार्थियों को को नीट से छूट देने के संबंध में राज्य विधानसभा ने दो विधेयक पारित कर राष्ट्रपति को मंजूरी के लिए भेजे थे.

केंद्र ने इन्हें 27 महीने तक ठंडे बस्ते में डालकर रखा. बालू ने कहा कि हाल ही में पता चला है कि केंद्र सरकार ने मद्रास उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि राष्ट्रपति ने इन दोनों विधेयकों को निरस्त कर दिया है. उन्होंने इस बारे में सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की और सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर द्रमुक सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया.

पढ़ें- राजनाथ सिंह का तंज कहा, पता नहीं कांग्रेस का अध्यक्ष कौन है

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने देश में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश के विषय को उठाया.

इसी दौरान कांग्रेस के सदस्य फिर से खड़े होकर कर्नाटक के मामले पर राजनाथ सिंह के जवाब पर असंतोष जताने लगे. बंदोपाध्याय अपनी बात पूरी नहीं कर सके.

राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गये.

इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदन की बैठक को भोजनावकाश के लिए दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.JAIPUR DES29
RJ-RAJNATH
Rajnath takes jibe at Congress over leadership crisis
         Jaipur, Jul 6 (PTI) Defence Minister Rajnath Singh on Saturday took a swipe at the Congress over its leadership crisis, saying that the opposition party is still searching for a chief and "it is unclear whether there is going to be any president or not".
         Addressing a gathering at the launch of the BJP's nationwide membership drive, Singh said the massive mandate for the BJP-NDA in Lok Sabha elections has not affected its attitude.
          "As far as the BJP is concerned, we have appointed JP Nadda as the officiating president and started organisational activities. In the Congress, it is unclear who is the part president and whether there is going to be any president or not. The party is still searching who will become its president... such is the situation," the BJP leader said.
          Rahul Gandhi has quit as Congress president following the party's Lok Sabha debacle.
          The BJP leader also referred to air strikes to destroy terrorist camps in Pakistan and said that the world has accepted that India is no longer weak but a powerful country.
          "You have seen the character of India.... It is our character to take revenge from terrorists.... they should turn the pages of history to see that India never attacked any country and did not encroach an inch of land of any country. This is our character," Singh said.
         He said that the India never tried to challenge any country's sovereignty but the government is committed to eliminate terrorism and it will continue to work for it.
         "When our soldiers destroyed terrorist camps crossing the border in Pakistan, they took all precautions that only terrorist camps and the terrorists taking training there were eliminated.... They did not attack Pakistan's Army. We never tried to hurt Pakistan's sovereignty. The work we did was in line with India's character," Singh said.
         On BJP's victory in Lok Sabha elections, Singh said, "Even after achieving such a massive success in the polls, it has neither changed our gait nor our character."
         BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore, Ramcharan Bohra, leader of Opposition in the Rajasthan Assembly Gulab Chand Kataria, deputy leader of Opposition Rajendra Rathore and other legislators and party workers were present at the event. PTI AG
RT
RT
07062017
NNNN
Last Updated : Jul 8, 2019, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.