देहरादून : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया. वहीं, इस मौके पर राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित थे.
इस सड़क मार्ग को पिथौरागढ़ के गर्बाधार से चीन सीमा लिपुलेख तक 76 किमी लंबी सड़क को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने तैयार किया है. वहीं नैनी सैनी हवाई पट्टी पर तैयारी पूरी कर ली गई है.
नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर आयोजित ई-उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए बीआरओ के उच्च अधिकारी शामिल हुए. वहीं, अब सेना और अर्द्ध सैनिक बल की गाड़ियां के संचालन को भी अनुमति दे दी गई है, लेकिन सिविल गाड़ियों को कुछ दिनों बाद अनुमति मिलेगी.
पढे़ं : कोरोना संकट : राहुल बोले- रणनीति बनाकर निकालना होगा रास्ता
वहीं, इस सड़क के बन जाने से कैलाश मानसरोवर यात्रा और छोटा कैलाश की यात्रा आसान हो जाएगी. इसकी वजह से माइग्रेशन करने वाले सीमांत के हजारों परिवारों को भी राहत मिलेगी. यह सड़क मार्ग सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. बॉर्डर पर तैनात सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को आवाजाही में इससे काफी सुविधा मिलेगी.