चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे एजी पेरारिवलन का पैरोल 14 दिन और बढ़ा दिया है. पेरारिवलन की मां अरपथमल ने अपनी याचिका में पोझल जेल में बढ़ते कोविड मामलों का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य संबंधी चिंता जाहिर की थी. जिस पर उसे 30 दिन की पैरोल दी गई थी.
पेरारिवलन का पैरोल 9 नवंबर को समाप्त होने वाला है, उसे किडनी संक्रमण सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उपचार की आवश्यकता है. इसी के मद्देनजर पेरारिवलन की मां अरपथमल ने 30 दिनों के लिए पैरोल देने की मांग की. मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश सुदेश और कृष्णकुमार ने पैरोल 23 नवंबर तक बढ़ाया.
यह भी पढ़ें. अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई