कोलकाता: कोलकाता के पूर्व पुलिस कमीश्नर राजीव कुमार ने मंगलवार को करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मांगते हुए दावा किया कि सीबीआई उनके 'पीछे पड़ी' है.
कुमार ने कहा कि उनकी छुट्टी बुधवार को खत्म होगी और गिरफ्तारी से पहले जमानत की उनकी प्रार्थना पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए. वह इस समय पश्चिम बंगाल सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक हैं.
न्यायाधीश एस मुंशी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में अग्रिम जमानत याचिका दायर करते हुए उनके वकील देवाशीष रॉय ने कहा, 'सीबीआई हाथ धोकर मेरे पीछे पड़ी है.'
इस पर खंडपीठ में शामिल न्यायाधीश एस दासगुप्ता ने कहा, 'जाइए और आत्म समर्पण कर दीजिए.' हालांकि, बाद में खंडपीठ ने कहा कि अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी. याचिका सोमवार को दायर की गई थी.
इससे पहले सीबीआई ने कुमार की तलाश में उनके आधिकारिक निवास सहित कई जगहों पर छापे मारे थे.
पढ़ें-तबरेज के परिजन से मिले ओवैसी, झारखंड सरकार की तारीफ की
कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को 21 सितंबर को अलीपुर जिला एवं सत्र न्यायालय ने रद्द कर दिया था.
एजेंसी ने कुमार को अपने सामने उपस्थित होने के लिए कई नोटिस भेजे थे, ताकि सारदा घोटाले में गवाह के रूप में उनसे पूछताछ की जा सके.
वह हालांकि सीबीआई के सामने नहीं आए और हर मौके पर उन्होंने और समय मांगा. कुमार पर सारदा चिटफंड घोटाले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है.