महाराष्ट्र : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पार्टी महाधिवेशन में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को आज पार्टी में शामिल किया गया.
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने आज अपने बेटे अमित ठाकरे राजनीति में उतारा है. इतना ही मनसे प्रमुख ने अपना नया पार्टी ध्वज भी लॉन्च किया. बता दें कि आज (गुरुवार) मुंबई में अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के दिन भर के महा अधिवेशन के बाद राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपना नया पार्टी ध्वज का अनावरण किया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को भी आज पार्टी में शामिल किया है.
पढ़ें : उद्धव ठाकरे जाएंगे अयोध्या, राउत बोले- राहुल भी मंदिर जाते रहते हैं
आपको बता दें कि आज बाल ठाकरे की 94वीं जयंती है. इस समय कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
गौरतलब है कि नए झंडे में शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा प्रिंट है.