ETV Bharat / bharat

रेलवे की बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन भारत व नेपाल के क्षेत्रों को कवर करेगी, 19 से 26 अक्टूबर तक संचालन - Train service for Buddha pilgrim

भारतीय रेलवे की पहली बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन 19 से 26 अक्टूबर के बीच संचालित होगी. यह ट्रेन भारत और नेपाल में महात्मा बुद्ध से संबंधित स्थानों का पर्यटकों को भ्रमण कराएगी. पढ़ें पूरी खबर...

बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 6:27 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे अपनी पहली बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन आगामी शनिवार से 26 अक्टूबर के बीच चलाएगी. यह ट्रेन भारत व नेपाल में स्थित गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण करेगी.

रेलवे ने एक बयान में कहा कि आईआरसीटीसी की यह ट्रेन लुम्बिनी ( बुद्ध की जन्मस्थली), बोधगया (ज्ञान प्राप्ति स्थल), सारनाथ ( पहला उपदेश स्थल) और कुशीनगर (निर्वाण स्थल) जैसे स्थानों की यात्रा कराएगी.

बयान में कहा गया कि 'इन स्थलों का महत्व महापरिनिर्वाण सूत्र में देखा जा सकता है, जहां भगवान बुद्ध ने अपने आनुयायियों से कहा था कि वे इन स्थानों की तीर्थयात्रा कर एक योग्य और महान पुनर्जन्म की प्राप्ति कर सकते हैं.'

इस टूर पैकेज में भारतीयों के लिए प्रति युगल एसी प्रथम श्रेणी में 1,23,000 रुपये और एसी द्वितीय श्रेणी के लिए 1,03,430 रुपये खर्च बैठेगा.

इस खर्च में नेपाल दौरे के लिए एसी डीलक्स सड़क परिवहन, स्मारक स्थलों का दौरा, आवास, भोजन, टूर मैनजर की सेवाएं, प्रवेश शुल्क और परिवहन बीमा शामिल होगा.

हालांकि, यात्रियों को अपनी यात्रा के नेपाल चरण के लिए वीजा शुल्क और कपड़े धुलाई सहित अन्य खर्च अलग से देने होंगे.

ट्रेन में 96 सीटों के साथ चार एसी प्रथम श्रेणी कोच, 60 सीटों के साथ दो एसी द्वितीय श्रेणी कोच, एक पेंट्री कार और 64-64 अतिथियों की क्षमता वाली दो विशेष डाइनिंग कार होगी.

यह ट्रेन अतुल्य भारत को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय सुविधाओं से युक्त होगी. इसमें व्यक्तिगत डिजिटल लॉकर, क्यूबिकल शॉवर, पैर के मालिशिये और सिंगल सीटेड सोफों के साथ अलग बैठने की व्यवस्था है.

पढ़ें : रेल मंत्रालय ने शुरू की 9 'सेवा सर्विस ट्रेन,' गोयल ने कहा- PM मोदी को उपहार

रेलवे ने अपने बयान में कहा कि प्रत्येक कोच में निजी सुरक्षा गॉर्ड भी तैनात किए जाएंगे.

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे अपनी पहली बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन आगामी शनिवार से 26 अक्टूबर के बीच चलाएगी. यह ट्रेन भारत व नेपाल में स्थित गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण करेगी.

रेलवे ने एक बयान में कहा कि आईआरसीटीसी की यह ट्रेन लुम्बिनी ( बुद्ध की जन्मस्थली), बोधगया (ज्ञान प्राप्ति स्थल), सारनाथ ( पहला उपदेश स्थल) और कुशीनगर (निर्वाण स्थल) जैसे स्थानों की यात्रा कराएगी.

बयान में कहा गया कि 'इन स्थलों का महत्व महापरिनिर्वाण सूत्र में देखा जा सकता है, जहां भगवान बुद्ध ने अपने आनुयायियों से कहा था कि वे इन स्थानों की तीर्थयात्रा कर एक योग्य और महान पुनर्जन्म की प्राप्ति कर सकते हैं.'

इस टूर पैकेज में भारतीयों के लिए प्रति युगल एसी प्रथम श्रेणी में 1,23,000 रुपये और एसी द्वितीय श्रेणी के लिए 1,03,430 रुपये खर्च बैठेगा.

इस खर्च में नेपाल दौरे के लिए एसी डीलक्स सड़क परिवहन, स्मारक स्थलों का दौरा, आवास, भोजन, टूर मैनजर की सेवाएं, प्रवेश शुल्क और परिवहन बीमा शामिल होगा.

हालांकि, यात्रियों को अपनी यात्रा के नेपाल चरण के लिए वीजा शुल्क और कपड़े धुलाई सहित अन्य खर्च अलग से देने होंगे.

ट्रेन में 96 सीटों के साथ चार एसी प्रथम श्रेणी कोच, 60 सीटों के साथ दो एसी द्वितीय श्रेणी कोच, एक पेंट्री कार और 64-64 अतिथियों की क्षमता वाली दो विशेष डाइनिंग कार होगी.

यह ट्रेन अतुल्य भारत को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय सुविधाओं से युक्त होगी. इसमें व्यक्तिगत डिजिटल लॉकर, क्यूबिकल शॉवर, पैर के मालिशिये और सिंगल सीटेड सोफों के साथ अलग बैठने की व्यवस्था है.

पढ़ें : रेल मंत्रालय ने शुरू की 9 'सेवा सर्विस ट्रेन,' गोयल ने कहा- PM मोदी को उपहार

रेलवे ने अपने बयान में कहा कि प्रत्येक कोच में निजी सुरक्षा गॉर्ड भी तैनात किए जाएंगे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.