ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के दौरान ट्रेन टिकट की कीमत मात्र 50 रुपये : किशन रेड्डी

author img

By

Published : May 2, 2020, 3:54 PM IST

Updated : May 2, 2020, 5:06 PM IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देश में किसी भी स्थान पर जाने के लिए रेलवे टिकट की कीमत 50 रुपये तय की गई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकारों ने ट्रेन चलाने की अपील की थी, इसलिए यह निर्णय लिया गया है. पढ़ें विस्तार से खबरें.

जी किशन
जी किशन

हैदराबाद : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देश के किसी भी स्थान पर जाने के लिए रेलवे टिकट की कीमत 50 रुपये रखी गई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकारों ने ट्रेन चलाने की अपील की थी, ताकि फंसे हुए लोग अपने-अपने गंतव्य तक जा सकें. किशन रेड्डी ने कहा कि ट्रेन से आप कितनी भी दूरी तय करें. इस दौरान टिकट की कीमत 50 रुपये रखी गई है.

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि लॉकडाउन को राज्य सरकारों के कहने पर बढ़ाया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रवासियों के लिए शुक्रवार को छह विशेष ट्रेनें चलाईं गई. मजदूरों को निकालने के लिए आने वाले दिनों में 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और टिकट की कीमत देशभर में 50 रुपये निर्धारित की गई है.

गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि राज्यों द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में विभाजित किया गया है.लॉकडाउन को केवल संबंधित राज्यों की इच्छा से बढ़ाया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नोडल अधिकारी तय करेंगे कि किसे स्थानांतरित किया जाना है, जिससे हम उन्हें उनके संबंधित स्थान पर स्थानांतरित कर दें.

गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि यह पता चला है कि कोरोना रोकथाम के उपायों की वजह से कुछ जिलों में कोरोना के मामले नहीं हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के लिए 774 विशेष अस्पताल बनाए गए हैं, जिसमें 2.52 लाख बिस्तर स्थापित किए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा 27,000 आईसीयू बेड के साथ 19,398 वेंटिलेटर तैयार किया गया है. दो करोड़ 22 लाख पीपीई किट के निर्माण और ढाई करोड़ मास्क बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही देश में 30 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट बनाया जा रहा है.

पढ़ें : प. बंगाल सरकार ने निजी अस्पतालों को सामान्य सेवाएं बहाल करने के दिए निर्देश

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए किशन रेड्डी ने कहा कि पाकिस्तान में लोग कोरोना से मर रहे हैं, लेकिन शासकों को परवाह नहीं है. वह सिर्फ देश में आतंकियों को भेजने की फिराक में लगा हुआ है.

हैदराबाद : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देश के किसी भी स्थान पर जाने के लिए रेलवे टिकट की कीमत 50 रुपये रखी गई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकारों ने ट्रेन चलाने की अपील की थी, ताकि फंसे हुए लोग अपने-अपने गंतव्य तक जा सकें. किशन रेड्डी ने कहा कि ट्रेन से आप कितनी भी दूरी तय करें. इस दौरान टिकट की कीमत 50 रुपये रखी गई है.

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि लॉकडाउन को राज्य सरकारों के कहने पर बढ़ाया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रवासियों के लिए शुक्रवार को छह विशेष ट्रेनें चलाईं गई. मजदूरों को निकालने के लिए आने वाले दिनों में 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और टिकट की कीमत देशभर में 50 रुपये निर्धारित की गई है.

गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि राज्यों द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में विभाजित किया गया है.लॉकडाउन को केवल संबंधित राज्यों की इच्छा से बढ़ाया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नोडल अधिकारी तय करेंगे कि किसे स्थानांतरित किया जाना है, जिससे हम उन्हें उनके संबंधित स्थान पर स्थानांतरित कर दें.

गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि यह पता चला है कि कोरोना रोकथाम के उपायों की वजह से कुछ जिलों में कोरोना के मामले नहीं हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के लिए 774 विशेष अस्पताल बनाए गए हैं, जिसमें 2.52 लाख बिस्तर स्थापित किए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा 27,000 आईसीयू बेड के साथ 19,398 वेंटिलेटर तैयार किया गया है. दो करोड़ 22 लाख पीपीई किट के निर्माण और ढाई करोड़ मास्क बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही देश में 30 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट बनाया जा रहा है.

पढ़ें : प. बंगाल सरकार ने निजी अस्पतालों को सामान्य सेवाएं बहाल करने के दिए निर्देश

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए किशन रेड्डी ने कहा कि पाकिस्तान में लोग कोरोना से मर रहे हैं, लेकिन शासकों को परवाह नहीं है. वह सिर्फ देश में आतंकियों को भेजने की फिराक में लगा हुआ है.

Last Updated : May 2, 2020, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.