ETV Bharat / bharat

कोरोना : रेलवे ने फंसे यात्रियों के प्रतीक्षालय में ठहरने की समय सीमा बढ़ाई - रेल विश्राम कक्ष

कोरोना वायरस की वजह से देश में रेल सेवा 31 मार्च तक बंद कर दी गई है. इस वजह से कई स्टेशनों पर यात्री फंसे हुए हैं. ऐसे यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने प्रतीक्षालय में उनके ठहरने की समय सीमा बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीक्षालय
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:40 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे ने रेल सेवाओं पर लगी रोक के चलते फंसे यात्रियों के प्रतीक्षालय (रिटायरिंग रूम)) में ठहरने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, 'ऐसी जानकारी मिली है कि रिटायरिंग रूम में मौजूद कुछ यात्री एक या दो दिन बाद सफर करने वाले थे. उन्हें ट्रेनें रद होने के बाद समस्या आ रही है और उनके पास कहीं जाने की जगह नहीं है. रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि ऐसे सभी मामलों में ठहरने की अवधि को सीमित करने संबंधी नियम को दरकिनार करते हुए यह अवधि बढ़ाई जा सकती है.

गौरतलब है कि रेल नियमों के मुताबिक रिटायरिंग रूम को न्यूनतम तीन घंटे और अधिकतम 48 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है.

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि रेल सेवाएं सामान्य होने (31 मार्च) तक यह राहत मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों से कहा है कि वे सभी स्टेशन मास्टरों को इन निर्देशों से तत्काल अवगत करा दें ताकि फंसे हुए यात्रियों को इसका लाभ मिल सके.

पढ़ें : देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन, कई जगहों पर बरती जा रही लापरवाही

गौरतलब है कि रेलवे ने रविवार को देशभर में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी थी.

नई दिल्ली : रेलवे ने रेल सेवाओं पर लगी रोक के चलते फंसे यात्रियों के प्रतीक्षालय (रिटायरिंग रूम)) में ठहरने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, 'ऐसी जानकारी मिली है कि रिटायरिंग रूम में मौजूद कुछ यात्री एक या दो दिन बाद सफर करने वाले थे. उन्हें ट्रेनें रद होने के बाद समस्या आ रही है और उनके पास कहीं जाने की जगह नहीं है. रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि ऐसे सभी मामलों में ठहरने की अवधि को सीमित करने संबंधी नियम को दरकिनार करते हुए यह अवधि बढ़ाई जा सकती है.

गौरतलब है कि रेल नियमों के मुताबिक रिटायरिंग रूम को न्यूनतम तीन घंटे और अधिकतम 48 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है.

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि रेल सेवाएं सामान्य होने (31 मार्च) तक यह राहत मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों से कहा है कि वे सभी स्टेशन मास्टरों को इन निर्देशों से तत्काल अवगत करा दें ताकि फंसे हुए यात्रियों को इसका लाभ मिल सके.

पढ़ें : देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन, कई जगहों पर बरती जा रही लापरवाही

गौरतलब है कि रेलवे ने रविवार को देशभर में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.