ETV Bharat / bharat

विजयादशमी पर पीएम का पुतला जलाने की घटना कांग्रेस द्वारा प्रायोजित : नड्डा

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 11:50 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में विजयादशमी के दिन प्रधानमंत्री का पुतला जलाये जाने की घटना प्रयोजित थी.

Rahul on farmer issues
बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल पर साधा निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों की बात सुननी चाहिए और उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए.

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह भी कहा कि किसानों द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला जलाना एक बहुत ही खतरनाक परंपरा है और यह देश के लिए ठीक नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा- किसानों में है गुस्सा
इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि यह (पुतला जलाना) पूरे पंजाब में हुआ है. यह दुखद है कि प्रधानमंत्री को लेकर इस तरह का गुस्सा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों तक पहुंचकर उन्हें सुनना चाहिए और उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए.

उधर, राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब में विजयादशमी के दिन प्रधानमंत्री का पुतला जलाये जाने की घटना कांग्रेस द्वारा 'प्रायोजित' थी. उन्होंने राहुल गांधी पर 'निकृष्ट और समाज को बांटने वाली राजनीति' करने का आरोप लगाया.

पढ़ें: हर असहमति को देशद्रोह बनाने का प्रयास करती है भाजपा सरकार : कांग्रेस

नड्डा ने कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, वह राहुल गांधी के इशारों पर किया जा रहा है. पंजाब में प्रधानमंत्री का पुतला जलाने का शर्मनाक ड्रामा राहुल गांधी द्वारा निर्देशित है लेकिन यह अनपेक्षित नहीं है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों की बात सुननी चाहिए और उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए.

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह भी कहा कि किसानों द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला जलाना एक बहुत ही खतरनाक परंपरा है और यह देश के लिए ठीक नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा- किसानों में है गुस्सा
इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि यह (पुतला जलाना) पूरे पंजाब में हुआ है. यह दुखद है कि प्रधानमंत्री को लेकर इस तरह का गुस्सा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों तक पहुंचकर उन्हें सुनना चाहिए और उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए.

उधर, राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब में विजयादशमी के दिन प्रधानमंत्री का पुतला जलाये जाने की घटना कांग्रेस द्वारा 'प्रायोजित' थी. उन्होंने राहुल गांधी पर 'निकृष्ट और समाज को बांटने वाली राजनीति' करने का आरोप लगाया.

पढ़ें: हर असहमति को देशद्रोह बनाने का प्रयास करती है भाजपा सरकार : कांग्रेस

नड्डा ने कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, वह राहुल गांधी के इशारों पर किया जा रहा है. पंजाब में प्रधानमंत्री का पुतला जलाने का शर्मनाक ड्रामा राहुल गांधी द्वारा निर्देशित है लेकिन यह अनपेक्षित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.