जयपुर : कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्हें युवा आक्रोश रैली को 24 मिनट संबोधित किया. खास बात ये रही कि इस भाषण में राहुल ने 18 बार प्रधानमंत्री मोदी का नाम जपा तो वहीं उन्होंने सीएए और एनआरसी का मात्र एक ही बार जिक्र किया.
राहुल गांधी के भाषण की बात करें तो उनका पूरा भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर केंद्रित रहा. अपने पूरे भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम 18 बार लिया.
इसके साथ ही छह बार राहुल बेरोजगारी पर बोले, लेकिन सबसे ज्यादा 29 बार उन्होंने युवा शब्द का इस्तेमाल किया. मतलब साफ था कि युवाओं को संबोधित करना था तो पूरा भाषण युवाओं पर केंद्रित होना था.
ये भी पढ़ें : राहुल की पीएम को चुनौती : किसी विवि में जाकर युवाओं के सवालों का सामना करें
इसी तरह से राहुल ने अपने भाषण में तीन बार जीडीपी और जीएसटी शब्द का जिक्र किया, लेकिन देखने वाली बात यह रही कि जिस तरह एनआरसी और सीएए को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, उसका इस्तेमाल राहुल गांधी ने महज एक बार किया. हालांकि, लोगों को उम्मीद थी कि राहुल का पूरा भाषण बेरोजगारी के साथ-साथ सीएए और एनआरसी के इर्द-गिर्द ही होगा.