नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायानाड से सांसद राहुल गांधी आज यानि मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मिले. दोनों ही नेताओं ने कोच्चि हाउस, दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने एनएच-766 पर रात्रि यातायात प्रतिबंध को लेकर बातचीत की.
राहुल गांधी और केरल के सीएम विजयन ने बाढ़ से राहत और पुनर्वास के प्रयासों पर भी चर्चा की.
बता दें, राहुल गांधी ने कोझीकोड-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रिकालीन यातायात प्रतिबंध के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारी युवाओं का रविवार को समर्थन किया था. यह विरोध प्रदर्शन राजमार्ग के बांदीपुर हिस्से में रोक को हटाने की मांग कर रहे हैं.