नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं मोदी नहीं हूं, इसलिए मैं झूठ नहीं बोलता. राहुल नेआंध्र प्रदेश के विजवाडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही.
उन्होंने कहा, 'मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता.' राहुल नेमोदी पर हमला बोलते हुए कहा किमोदी ने आपसे 15 लाख देने का वादा किया था, जो झूठ था क्योंकि भारत सरकार आपको 15 लाख रुपये बैंक खाते में नहीं दे सकती है, लेकिन भारत सरकार गरीबों को भारत में 72 हजार रुपये प्रति वर्ष दे सकती है.
पढ़ें:राहुल अमेठी के साथ वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा, 'देश के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है.यह 45 सालों में सबसे ज्यादा है. हम मोदी केद्वारा अनिल अंबानी जैसे लोगों को दिया गया पैसा वापस लेंगे और देश के युवाओं को देंगे.'
विजवाडा मेंजनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'अगर नरेंद्र मोदी देश के गरीबों पर वार कर सकते हैं, तो हम गरीबी पर वार करेंगे.हम देश के लोगों को न्यायदेंगे.'
आपको बता दें, कुछ घंटो पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि राहुल गांधी केरल की वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के साथ-साथ केरल की वायनाड संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ने वाले हैं.