नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी के सात संसदीय निवार्चन क्षेत्रों में मतदान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली संसदीय सीट के लिए वोट डालने पहुंचे. उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्माण भवन पोलिंग बूथ में वोट दिया.
मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी नफरत का प्रचार कर चुनाव लड़ रहे हैं और हमने चुनाव में प्यार का इस्तेमाल किया.
राहुल ने औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर लाइन में लगकर वोट दिया. वे वोट डालने के लिए तुगलक रोड स्थित अपने घर से पोलिंग बूथ तक पैदल चलकर पहुंचे.
उनकी मां सोनिया गांधी ने भी निर्माण भवन स्थित पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. सोनिया के साथ शीला दीक्षित भी मौजूद थीं.
मतदान करने के बाद राहुल ने कहा कि यह चुनाव नोटबंदी, किसान, जीएसटी और राफेल डील में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लड़ा गया है.
बता दें, नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के अजय माकन उम्मीदवार हैं जिनका मुकाबला मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी से है.
पढ़ें-मतदान के बाद बोलीं प्रियंका, मोदी की हार तय है
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.
प्रमुख उम्मीदवारों में तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित (कांग्रेस) शामिल हैं जिनका मुकाबला उत्तर पूर्वी दिल्ली में दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी से है.
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (भाजपा) पूर्वी दिल्ली में आप की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बॉक्सर विजेंद्र सिंह (कांग्रेस) दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं.