ETV Bharat / bharat

सभी 'चोरों' के नाम मोदी ही क्यों हैं, महाराष्ट्र की रैली में राहुल ने किया सवाल - पीएम मोदी पर राहुल ने हमला बोला

महाराष्ट्र की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल ने हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी को बहस करने की भी चुनौती दी. पढ़ें राहुल गांधी के भाषण का मुख्य अंश...

नांदेड़ की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 12:02 AM IST

नांदेड़ (महाराष्ट्र): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया है कि आखिरकार सभी 'चोरों' के नाम में 'मोदी' कैसे हो सकता है. नांदेड़ में आयोजित चुनावी रैली में राहुल भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी का हवाला दे रहे थे.

दरअसल, सोमवार को राहुल महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. चव्हाण नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं.

राहुल ने राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमला जारी रखा. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि उद्योगपति अनिल अंबानी को विनिर्माण क्षेत्र में बिना किसी अनुभव के ऑफसेट ठेका कैसे मिल गया. उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि अंबानी को ठेका दिलाकर मोदी ने जनता का 30,000 करोड़ रुपया उनकी जेब में डाल दिया है.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को राफेल सौदे और अन्य कथित घोटालों को लेकर उनसे बहस करने की चुनौती भी दी. उन्होंने सवाल किया, 'लेकिन मुझे एक बात बताएं.... नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी... सभी के नाम में मोदी कैसे है. कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है.'

बता दें कि अनिल अंबानी राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर चुके हैं. उन्होंने इस पर जोर दिया था कि राफेल की निर्माता कंपनी दसाल्ट द्वारा उसे स्थानीय साझेदार बनाए जाने में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी.

राहुल ने कांग्रेस की NYAY योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 'न्याय' के तहत धन पांच करोड़ महिलाओं के खातों में जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा है कि 'न्याय' भारत के सबसे गरीब 20 प्रतिशत लोगों को महीने में 6,000 रुपये, यानि की साल के 72,000 रुपये देगा.

राहुल गांधी ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर कर्ज नहीं चुकाने के लिए किसानों को जेल नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने कहा, 'अगर कर्ज नहीं चुकाने के लिए अनिल अंबानी जैसे लोग जेल नहीं जा रहे हैं तो किसानों को जेल क्यों जाना चाहिए?'

भारत के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा, 'कांग्रेस के सत्ता में आने पर हम हर साल 22 लाख नौकरियां देंगे.' उन्होंने कहा, 'भारत में पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी अपने चरम पर है.'

नांदेड़ (महाराष्ट्र): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया है कि आखिरकार सभी 'चोरों' के नाम में 'मोदी' कैसे हो सकता है. नांदेड़ में आयोजित चुनावी रैली में राहुल भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी का हवाला दे रहे थे.

दरअसल, सोमवार को राहुल महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. चव्हाण नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं.

राहुल ने राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमला जारी रखा. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि उद्योगपति अनिल अंबानी को विनिर्माण क्षेत्र में बिना किसी अनुभव के ऑफसेट ठेका कैसे मिल गया. उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि अंबानी को ठेका दिलाकर मोदी ने जनता का 30,000 करोड़ रुपया उनकी जेब में डाल दिया है.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को राफेल सौदे और अन्य कथित घोटालों को लेकर उनसे बहस करने की चुनौती भी दी. उन्होंने सवाल किया, 'लेकिन मुझे एक बात बताएं.... नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी... सभी के नाम में मोदी कैसे है. कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है.'

बता दें कि अनिल अंबानी राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर चुके हैं. उन्होंने इस पर जोर दिया था कि राफेल की निर्माता कंपनी दसाल्ट द्वारा उसे स्थानीय साझेदार बनाए जाने में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी.

राहुल ने कांग्रेस की NYAY योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 'न्याय' के तहत धन पांच करोड़ महिलाओं के खातों में जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा है कि 'न्याय' भारत के सबसे गरीब 20 प्रतिशत लोगों को महीने में 6,000 रुपये, यानि की साल के 72,000 रुपये देगा.

राहुल गांधी ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर कर्ज नहीं चुकाने के लिए किसानों को जेल नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने कहा, 'अगर कर्ज नहीं चुकाने के लिए अनिल अंबानी जैसे लोग जेल नहीं जा रहे हैं तो किसानों को जेल क्यों जाना चाहिए?'

भारत के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा, 'कांग्रेस के सत्ता में आने पर हम हर साल 22 लाख नौकरियां देंगे.' उन्होंने कहा, 'भारत में पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी अपने चरम पर है.'

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.NANDED ELN72
MH-LD RAHUL
How come all 'thieves' have Modi in their surnames, asks Rahul
         Nanded, Apr 15 (PTI) Congress chief Rahul Gandhi Monday attacked Prime Minister Narendra Modi over the issue of corruption and asked how come all "thieves" have 'Modi' as the common surname as he referred to fugitive businessman Nirav Modi and former IPL chairman Lalit Modi.
         Gandhi made the remarks while addressing a rally in support of Congress's Nanded Lok Sabha seat candidate and the party's Maharashtra chief Ashok Chavan.         
         Keeping up his attack on Modi on the Rafale fighter jet deal, Gandhi asked the prime minister how come industrialist Anil Ambani got the offset contract despite having no experience in manufacturing such planes.
         He reiterated his charge that Modi put Rs 30,000 crore of the people's money into Ambani's pocket by ensuring that the industrialist got the contract.
         Gandhi also challenged the prime minister for a debate on the Rafale deal and other alleged scams.
         In the past, Ambani rejected Gandhi's allegations and emphasised that the government had no role in Rafale maker Dassault picking his company as a local partner.
         "But tell me one thing...Nirav Modi, Lalit Modi, Narendra Modi...how come they all have Modi as common name. How come all the thieves have Modi as the common name?" Gandhi asked.
         Reacting to the Congress leader's surname comment, Rajasthan BJP chief Madan Lal Saini claimed that it was an insult to a particular section of the society.
         Gandhi expounded the Nyay programme, aimed at ensuring minimum income guarantee to the poor, and his party plans to implement it on coming to power.
         The party, in its manifesto for the Lok Sabha elections, has said Nyay assures up to Rs 72,000 a year or Rs 6,000 a month income to 20 per cent of India's poorest
families.
         Gandhi said the scheme will increase purchasing power of the people that will help tackle unemployment, which he said, was the highest in the last 45 years.
         He also assured to fill 22 lakh vacant government posts if the Congress comes to the power.
         The Congress will bring a law to see farmers are not jailed for failing to repay loan, Gandhi said.
         Nanded, from where Chavan is seeking re-election, will vote on April 18. PTI COR ENM VT RSY
ANB
ANB
04152145
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.