तिरुवनंतपुरम : देश में बढ़ती प्याज की कीमतों और धीमी होती अर्थव्यवस्था के कारण केंद्र सरकार बैकफुट पर दिख रही है. विपक्ष लगातार सरकार का घेराव कर रही है.
ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित की जोड़ी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि वे दोनों अपनी ही काल्पनिक दुनिया में रहते हैं.
विपक्ष लगातार अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार का घेराव कर रही है. यह बाद संसद में चल रहे शीत कालीन सत्र में भी उठाई गई थी.
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमरण अर्थव्यवस्था पर जवाब दे रहीं थीं तो विपक्ष के सासदों ने राज्य सभा से वॉक आउट कर लिया था.
पढ़ें-जीडीपी@4.5: जानिए क्या कहतें हैं राजनेता, उद्योग जगत और एक्सपर्ट
जानकारी के लिए बता दें कि देश की GDP (Gross Domestic Product) फिलहाल 4.5 पर है, जो बीते छह वर्षों में सबसे निचले स्तर पर है.