ETV Bharat / bharat

राहुल और प्रियंका ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा - rahul on farmers protest

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर कहा कि सरकार किसानों और मजदूरों पर वार कर रही है.

rahul priyanka
rahul priyanka
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर कई किसान नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि किसान-मजदूर पर वार से देशविरोधी ताकतों को फायदा होगा.

उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया, प्रधानमंत्री हमारे किसान-मजदूर पर वार करके भारत को कमजोर कर रहे हैं. फायदा सिर्फ देश-विरोधी ताकतों का होगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि किसानों को डराना-धमकाना महापाप है.

उन्होंने ट्वीट किया, किसान का भरोसा देश की पूंजी है. इनके भरोसे को तोड़ना अपराध है. इनकी आवाज न सुनना पाप है. इनको डराना धमकाना महापाप है. किसान पर हमला, देश पर हमला है. प्रधानमंत्री जी, देश को कमजोर मत कीजिए.

पढ़ें :- टिकैत के आंसुओं ने बदला गाजीपुर बॉर्डर का माहौल, कहा- कानून वापस नहीं, तो आत्महत्या

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर शहर में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में नामजद किसान नेताओं के विरुद्ध बृहस्पतिवार को लुक आउट नोटिस जारी किया. इसके साथ ही अपनी जांच तेज करते हुए पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया है.

पुलिस ने किसान नेताओं को तीन दिनों का समय देते हुए यह बताने को कहा है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि उन्होंने परेड के लिए तय शर्तों का पालन नहीं किया.

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर कई किसान नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि किसान-मजदूर पर वार से देशविरोधी ताकतों को फायदा होगा.

उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया, प्रधानमंत्री हमारे किसान-मजदूर पर वार करके भारत को कमजोर कर रहे हैं. फायदा सिर्फ देश-विरोधी ताकतों का होगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि किसानों को डराना-धमकाना महापाप है.

उन्होंने ट्वीट किया, किसान का भरोसा देश की पूंजी है. इनके भरोसे को तोड़ना अपराध है. इनकी आवाज न सुनना पाप है. इनको डराना धमकाना महापाप है. किसान पर हमला, देश पर हमला है. प्रधानमंत्री जी, देश को कमजोर मत कीजिए.

पढ़ें :- टिकैत के आंसुओं ने बदला गाजीपुर बॉर्डर का माहौल, कहा- कानून वापस नहीं, तो आत्महत्या

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर शहर में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में नामजद किसान नेताओं के विरुद्ध बृहस्पतिवार को लुक आउट नोटिस जारी किया. इसके साथ ही अपनी जांच तेज करते हुए पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया है.

पुलिस ने किसान नेताओं को तीन दिनों का समय देते हुए यह बताने को कहा है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि उन्होंने परेड के लिए तय शर्तों का पालन नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.