ETV Bharat / bharat

रायबरेली मॉडर्न कोच फैक्ट्री मामलाः पीयूष गोयल का सोनिया पर हमला

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 9:23 PM IST

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के रायबरेली कोच खाने के निजीकरण के विरोध में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उनपर जमकर निशाना साधा है. जानें गोयल ने अपने वार में क्या कुछ कहा....

रेल मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्लीः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में सोनिया गांधी पर जमकर वार किया.

सोनिया गांधी के रायबरेली मॉडर्न कोच फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध करने के एक दिेन बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को संसद में कहा कि, यह कदम विकास और रोजगार को सुनिश्चित करेगा.

रेल मंत्री ने कहा कि, इसका विरोध करके कांग्रेस पार्टी डबल स्टेंडर्ड दिखा रही है.

लोकसभा में प्रश्नों के जवाब में, पीयूष गोयल ने सोनिया गांधी पर हमला किया और कहा कि पार्टी ने सिर्फ घोषणाएं की, जबकि 2014 तक एक भी कोच तैयार नहीं किया गया था.

गोयल ने आगे कहा, उत्पादन की जिन इकाइयों को कॉरपोरेट किया जा रहा है, वे नौकरियों की पेशकश करेगी, निवेश लाएंगी, और साथ ही विकास भी सुनिश्चित करेंगी.

उन्होंने कहा, 'जिन उत्पादन इकाइयों को कॉरपोरेटाइज किया जा रहा है, वे नौकरियों की पेशकश करेंगी, निवेश लाएंगी, विकास सुनिश्चित करेंगी, अच्छी आधुनिक इलेक्ट्रिक और एल्युमीनियम कोच बनाएंगी.

पढ़ेंः चांदनी चौक इलाके में बसता है एक 'मिनी भारत'- पीयूष गोयल

इस मुद्दे को लेकर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने कॉरपोरटाइजेशन नहीं किया. और भले ही पार्टी ने कोच फैक्ट्री स्थापित की, लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने 1,422 कोच बनाए.

आपको बता दें, मंगलवार को, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली कोच कारखाने के निजीकरण का विरोध किया.

अपने विरोध में सोनिया गांधी ने कहा कि, इस कदम से हजारों कर्मचारियों की बेरोजगारी आएगी और कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच अनिश्चितता पैदा होगी.

नई दिल्लीः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में सोनिया गांधी पर जमकर वार किया.

सोनिया गांधी के रायबरेली मॉडर्न कोच फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध करने के एक दिेन बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को संसद में कहा कि, यह कदम विकास और रोजगार को सुनिश्चित करेगा.

रेल मंत्री ने कहा कि, इसका विरोध करके कांग्रेस पार्टी डबल स्टेंडर्ड दिखा रही है.

लोकसभा में प्रश्नों के जवाब में, पीयूष गोयल ने सोनिया गांधी पर हमला किया और कहा कि पार्टी ने सिर्फ घोषणाएं की, जबकि 2014 तक एक भी कोच तैयार नहीं किया गया था.

गोयल ने आगे कहा, उत्पादन की जिन इकाइयों को कॉरपोरेट किया जा रहा है, वे नौकरियों की पेशकश करेगी, निवेश लाएंगी, और साथ ही विकास भी सुनिश्चित करेंगी.

उन्होंने कहा, 'जिन उत्पादन इकाइयों को कॉरपोरेटाइज किया जा रहा है, वे नौकरियों की पेशकश करेंगी, निवेश लाएंगी, विकास सुनिश्चित करेंगी, अच्छी आधुनिक इलेक्ट्रिक और एल्युमीनियम कोच बनाएंगी.

पढ़ेंः चांदनी चौक इलाके में बसता है एक 'मिनी भारत'- पीयूष गोयल

इस मुद्दे को लेकर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने कॉरपोरटाइजेशन नहीं किया. और भले ही पार्टी ने कोच फैक्ट्री स्थापित की, लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने 1,422 कोच बनाए.

आपको बता दें, मंगलवार को, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली कोच कारखाने के निजीकरण का विरोध किया.

अपने विरोध में सोनिया गांधी ने कहा कि, इस कदम से हजारों कर्मचारियों की बेरोजगारी आएगी और कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच अनिश्चितता पैदा होगी.

Intro:New Delhi: A day after the Congress Parliamentary Party Chief Sonia Gandhi opposed the privatisation of Rae Bareli Modern Coach Factory, the Union Railways Minister Piyush Goyal said in the Parliament, on Wednesday, that the move will offer jobs, bring investments and ensure growth, and by opposing it, the Congress party only shows it's double standards.


Body:While replying to the supplementaries during Question Hour in Lok Sabha, Goyal hit back at Sonia Gandhi by saying that the party only made announcements and not a single coach was made till 2014.

"The production units that are being corporatised will offer jobs, bring investments, ensure growth, make good modern electric and aluminium coaches. To make all this happen, we will bring the corporates on board while the government stays the majority stakeholder," he added.

While giving reply to the issue, the Union Minister alleged that the Congress-run government didn't do corporatisation but privatisation and even if the party set up the coach factory but 1,422 coaches were made after the BJP led government came to power.


Conclusion:On Tuesday, Congress leader Sonia Gandhi opposed the privatisation of Rae Bareli coach factory, by saying that the move will bring unemployment to thousands of employees and will cause uncertainty among employees and their families.
Last Updated : Jul 3, 2019, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.