ETV Bharat / bharat

जनसंख्या नियंत्रण मुद्दा को दिया जा रहा मजहबी रंग: कांग्रेस

author img

By

Published : May 29, 2019, 4:47 PM IST

जनसंख्या नियंत्रण मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा की नीयत पर सवाल उठाया. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने एक तरफ जहां इस मुद्दे को गंभीर समस्या बताया, तो साथ ही कह डाली ये बात......

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी.

नई दिल्ली: जनसंख्या नियंत्रण एक बार फिर राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. बाबा रामदेव के बाद भाजपा फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री रहे गिरिराज सिंह जब इस पर कानून बनाने की बात की तो ओवैसी जैसे नेता ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.

अब कांग्रेस पार्टी का मानना है की जनसंख्या का लगातार बढ़ना देश के लिए बड़ी समस्या तो है, लेकिन इस मुद्दे को उठाने वालों की नीयत पर सवाल है.

बाबा रामदेव हैं व्यापारी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जो लोग जनसंख्या नियंत्रण को मुद्दा बना रहे हैं उसकी नीयत को देश जानता है. उन्होंने कहा, 'बाबा रामदेव एक व्यापारी हैं और वह यह मुद्दा उठा रहे हैं.'

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता राशिद अल्वी.

मुद्दा उठाने वालों की नीयत पर सवाल
अल्वी को संजय गांधी का दौर याद कराया गया जब उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाए थे तो अल्वी ने दोबारा कहा यह गंभीर समस्या तो है लेकिन उठाने वालों की नियत पर सवाल है.

पढ़ें: अमित शाह सहित 131 बीजेपी सांसद पहली बार पहुंचे लोकसभा

मुद्दे को दिया जा रहा मजहबी रंग
राशिद अल्वी ने भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे को मजहबी रंग दिया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि आखिर मजहबी रंग दे कौन रहा है? तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा यदि कोई मजहबी रंग नहीं दे रहा तो फिर मसला हल होना चाहिए.


विरोधियों को किया जा रहा परेशान
कांग्रेस के लिए गले की फांस बनता नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में बुधवार को गुरुग्राम में हुई छापेमारी के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता अल्वी ने कहा की प्रधानमंत्री की नीयत अपने विरोधियों को परेशान करने की है.

पीएम कर रहे बदले की भावना से काम
राशिद अल्वी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ही प्रधानमंत्री यह कहते थे कि वे सभी को जेल में भेज देंगे. अब प्रधानमंत्री बनते ही बदले की भावना से काम कर रहे हैं.


बता दें, नेशनल हेराल्ड में मामले में गांधी परिवार आरोपों के घेरे में है बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम में छापेमारी में 64 करोड़ की बरामदगी का मामला सामने आया है.

नई दिल्ली: जनसंख्या नियंत्रण एक बार फिर राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. बाबा रामदेव के बाद भाजपा फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री रहे गिरिराज सिंह जब इस पर कानून बनाने की बात की तो ओवैसी जैसे नेता ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.

अब कांग्रेस पार्टी का मानना है की जनसंख्या का लगातार बढ़ना देश के लिए बड़ी समस्या तो है, लेकिन इस मुद्दे को उठाने वालों की नीयत पर सवाल है.

बाबा रामदेव हैं व्यापारी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जो लोग जनसंख्या नियंत्रण को मुद्दा बना रहे हैं उसकी नीयत को देश जानता है. उन्होंने कहा, 'बाबा रामदेव एक व्यापारी हैं और वह यह मुद्दा उठा रहे हैं.'

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता राशिद अल्वी.

मुद्दा उठाने वालों की नीयत पर सवाल
अल्वी को संजय गांधी का दौर याद कराया गया जब उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाए थे तो अल्वी ने दोबारा कहा यह गंभीर समस्या तो है लेकिन उठाने वालों की नियत पर सवाल है.

पढ़ें: अमित शाह सहित 131 बीजेपी सांसद पहली बार पहुंचे लोकसभा

मुद्दे को दिया जा रहा मजहबी रंग
राशिद अल्वी ने भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे को मजहबी रंग दिया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि आखिर मजहबी रंग दे कौन रहा है? तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा यदि कोई मजहबी रंग नहीं दे रहा तो फिर मसला हल होना चाहिए.


विरोधियों को किया जा रहा परेशान
कांग्रेस के लिए गले की फांस बनता नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में बुधवार को गुरुग्राम में हुई छापेमारी के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता अल्वी ने कहा की प्रधानमंत्री की नीयत अपने विरोधियों को परेशान करने की है.

पीएम कर रहे बदले की भावना से काम
राशिद अल्वी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ही प्रधानमंत्री यह कहते थे कि वे सभी को जेल में भेज देंगे. अब प्रधानमंत्री बनते ही बदले की भावना से काम कर रहे हैं.


बता दें, नेशनल हेराल्ड में मामले में गांधी परिवार आरोपों के घेरे में है बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम में छापेमारी में 64 करोड़ की बरामदगी का मामला सामने आया है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.