नई दिल्ली: एरो इंडिया एयर शो के दौरान भारत की स्टार शटलर और ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरी. वे ऐसा करने वाली पहली महिला हैं. वह 23 वर्ष की हैं.
बात दें, इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बीते दिन दी थी कि सिंधु लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगी. इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया था, 'सिंधु शनिवार को एयर शो में होने वाले वुमन्स डे में सह-पायलट होंगी.'
उड़ान पूरी करने के बाद सिंधू ने तेजस को 'असली हीरो' करार दिया. अपने बुलंद हौंसले के साथ 40 मिनट तक आसमान का चक्कर लगाने के बाद उन्होंने बताया, ‘तेजस उड़ाने वाली पहली महिला बनकर मैं बेहद खुश हूं. यह दिन महिलाओं को समर्पित है. इसलिए मैं इस दिन को हमेशा याद रखूंगी.’
तेजस की प्रशंसा करते हुए, सिंधु ने कहा कि स्वदेश निर्मित यह विमान असली हीरो है. उन्होंने कहा कि यह एक अद्भुत अनुभव रहा और मुझे सह-पायलट बनने का अवसर मिला. उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित रूप से एक शानदार अनुभव और बेहतरीन मौका था. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं कि कैप्टन सिद्धार्थ ने मुझे सभी स्टंट दिखाए.’
आपको बता दें, कैप्टन सिद्धार्थ मुख्य पायलट थे. वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गगनयान यात्रा कार्यक्रम के तहत एक महिला अंतरिक्ष की पहली यात्रा करें, इस पर सिंधु ने कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार को लेना है.
पढ़ें:आय से अधिक संपत्ति मामले में अखिलेश-मुलायम की मुश्किलें बढ़ीं
उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में निर्णय उन्हें (केंद्र सरकार को) लेना है, लेकिन निश्चित रूप से वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.’ बता दें, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के विजय राघवन भी तेजस से उड़ान भर चुके हैं.
गौरतलब है कि सिंधु ओलिंपिक सिल्वर पदक जीत चुकीं हैं. जिसके बाद से ही वे एक आइकॉन बन चुकी हैं और युवाओं को प्रेरित करती रहती हैं. बता दें, लड़ाकू विमान तेजस का निर्माण भारत सरकार के उपक्रम हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है. ये एक सिंगल इंजन हल्का लड़ाकू विमान है.
आपको बता दें, आज सिंधु पायलट की हरी वर्दी पहनकर एयरक्राफ्ट में पहुंची. कॉकपिट में पायलट पहले से मौजूद थे. सिंधु ने कॉकपिट से हाथ हिलाकर सभी लोगों का अभिनंदन किया.
गौरतलब है कि सिंधु ओलिंपिक सिल्वर पदक जीत चुकीं हैं. जिसके बाद से ही वे एक आइकॉन बन चुकी हैं और युवाओं को प्रेरित करती रहती हैं. बता दें, लड़ाकू विमान तेजस का निर्माण भारत सरकार के उपक्रम हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है. ये एक सिंगल इंजन हल्का लड़ाकू विमान है.