भुवनेश्वरः पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों की सूचनाओं के लिए एक वेबसाइट की शुरुआत की है.
बता दें, एसजेटीए ने यह शुरूआत बृहस्पतिवार को होने वाली वार्षिक रथयात्रा को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल की शुरुआत पहले ही कर दी है.
गौरतलब है कि मंगलवार को एक समारोह में पुरी गजपति (नरेश) महाराजा दिब्यसिंह देब ने इस पोर्टल की शुरुआत जेटीए के अधिकारियों, सेवकों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में की.
एजेटीए के मुख्य प्रशासनक पी. के. महापात्रा ने बताया कि इस वेबसाइट को मोबाइल फोन पर देखा जा सकता है. उसे आईटी एवं आईटीईएस सेवा प्रदाता सुयोग कंप्यूटेक ने तैयार किया है.
पढ़ेंः हज यात्रा :लगभग 25000 लोग जाएंगे सऊदी, पूरी तरह से तैयार है IGI एयरपोर्ट
महापात्रा ने कहा कि आने वाले समय में पोर्टल में उन्नत चीजें जोड़ी जाएंगी और उसे त्रिदेव से जुड़ी सभी सूचनाओं का खजाना बनाया जाएगा.
इस पहल की बड़ाई करते हुए गजपति देब ने कहा कि इस वेबसाइट का लक्ष्य जगन्नाथ मंदिर की प्राचीन धरोहर एवं परंपरा के बारे में प्रामाणिक सूचनाएं प्रदान करना है.
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान में आशा जताई है कि इस वेबसाइट से पुरी मंदिर के तीनों देवी-देवताओं : भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के श्रद्धालुओं को लाभ होगा.