चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी और हाईवे पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों गुरप्रीत सिंह गोरा और गरमनजीत सिंह को गिरफ्तार किया है.
बदमाशों के पास से एक बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह भारत में सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल था.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि जालंधर पुलिस ने दोनों हथियार तस्करों को भोगपुर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गोरा पर पहले से ही हत्या, हमले, स्नैचिंग, डकैती, गैंगवॉर और अन्य 14 मामलों में अपराध दर्ज हैं. इनमें से 13 मामलों में वह घोषित अपराधी है.
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान गोरा ने कई जानकारियों का खुलासा किया. गोरा ने पुलिस को बताया कि वह बलजिंदर सिंह बिल्ला के साथ संपर्क में था, जो पाकिस्तान के ड्रग व हथियार तस्कर मिर्जा और अहमदीन के साथ जुड़ा हुआ था और फिरोजपुर इलाके में उनसे हथियारों और ड्रग्स की कई खेप मिली थीं.