ETV Bharat / bharat

भारत विरोधी ऐप तुरंत हटाए गूगल: कैप्टन अमरिंदर सिंह - anti indian app on google

गूगल पर एक भारत विरोधी ऐप लॉन्च किया गया है. पंजाब सरकार इसके विरोध में सामने आ गई है. पंजाब सरकार का कहना है कि गूगल ये ऐप तुरंत हटाए. साथ ही पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के संज्ञान में यह बात लाई है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसे पाक की चाल बताया है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब सरकार ने गूगल द्वारा जारी किए गए एक ऐप को लेकर आपत्ति जताई है. पंजाब सरकार का कहना है कि ये भारत विरोधी ऐप है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इस ऐप को तुरंत गूगल प्ले स्टोर से हटाने की मांग कर हैं.

कैप्टन ने डीजीपी को निर्देश दिए कि वह तत्काल केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस मामले के बारे में बताएं और मामले की सही ढंग से जांच करने के लिए अनुरोध करें. सीएम का कहना है कि ये मामला आगे चल कर और भी बढ़ सकता है.

इसके साथ ही सीएम अमरिंदर सिंह ने अपने अधिकारियों से आईटी कंपनी गूगल से सुरक्षा के पैमाने को सामने रखते हुए बात करने के लिए कहा है. साथ ही केंद्र सरकार से भी गूगल पर दबाब बनाने के लिए कहा, ताकि ये ऐप जल्द से जल्द हटाया जाए.

SCREEN SHOT ETV BHARAT
ऐप के स्क्रीन शॉट.

यहां तक की राज्य सरकार ने अपने पक्ष की बात गूगल तक पहुंचाई भी है. इस बात की जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी है. उन्होंने बताया कि पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दिनकर गुप्ता इस मामले पर मुख्यमंत्री के कहे अनुसार काम कर रहे हैं. वह केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से भी इस मामले पर निपटने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

आगे वह बताते हैं कि करतारपुर गलियारा खुलने के साथ ही यह मामला सामने आया है. एजेंसियों को इस ऐप से पैदा होने वाले खतरों के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है.

SCREEN SHOT ETV BHARAT
ऐप के स्क्रीन शॉट.

इस मामले पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह ऐप गूगल प्ले पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का एजेंडा सिख समुदाय के लोगों को भड़काना और उकसाना है. यह गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर किया जा रहा है. इस ऐप को तुरंत हटाया जाए.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गूगल ने ऐसा कैसे होने दिया. गूगल ने यह क्यों ध्यान नहीं दिया कि ऐप के होम पेज पर ही खालिस्तानी आतंकी की तस्वीर है. ये देख मैं हैरान हूं. आगे मुख्यमंत्री ऐप हटाने की बात दोहराते हुए कहते हैं कि एक मिनट की देरी के बगैर यह ऐप हटाया जाए वरना यह समझा जाएगा कि गूगल कट्टरपंथी विचारधारा वाले समुदायों का समर्थन करता है.

मुख्यमंत्री ने इस पर आगे यह भी कहा कि न सिर्फ पंजाब, बल्कि यह भारत के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है. ऐप के लॉन्च का समय भारतीय सिख समुदाय को विभाजित करने के लिए और करतारपुर कॉरिडोर का गलत फायदा उठाने के लिए आईएसआई के भयावह एजेंडे को इंगित करता है.

SCREEN SHOT ETV BHARAT
ऐप के स्क्रीन शॉट.
साथ ही एक बार फिर मुख्यमंत्री ने सचेत किया कि करतारपुर गलियारे से आवाजाही के दौरान काफी सजग रहने की जरूरत है. दर्शन के दौरान सुरक्षा काफी कड़ी रखनी होगी. सिंह ने पाकिस्तान को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे भारत में शांती और सदभाव को भंग करने का प्रयास न करें.

बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह लगातार करतारपुर गलियारों के गलत इस्तेमाल होने की बात कहते रहे हैं. उन्होंने पहले भी कहा है कि खालिस्तानी संगठन और आईएसआई इसका गलत इस्तेमाल करेंगे.

आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत में घुसपैठिए भेजने की फिराक में रहता है. इस बार भी वह करतारपुर गलियारे के माध्यम से अपना एजेंडा सेट करता नजर आ रहा है. इस बार माना जा रहा है कि वह इंटरनेट का सहारा लेकर लोगों को उकसाने का काम कर रहा है. यह आंका जा रहा है कि '2020 सिख रेफरेंडम' (2020 Sikh Referendum app) नाम का ऐप आईएसआई ने गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से अलगाववादी मुहिम चलाए जाने की बात सामने आ रही है.

पढ़ें: करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे पाक का छुपा एजेंडा : कैप्टन अमरिंदर

ये ऐप खालिस्तान को भारत से अलग करने की बात करता है. इसमें खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीर लगी हुई है. इस ऐप के सामने आने के बाद से कई संगठन गूगल का विरोध कर रहे हैं. साथ ही इसे जल्द से जल्द हटाने की मांग की जा रही है.

ठीक तीन दिन पहले रिलीज हुए करतारपुर के वीडियो में भी खालिस्तानी आंतकियों की तस्वीर देखने को मिली थी.

नई दिल्ली: पंजाब सरकार ने गूगल द्वारा जारी किए गए एक ऐप को लेकर आपत्ति जताई है. पंजाब सरकार का कहना है कि ये भारत विरोधी ऐप है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इस ऐप को तुरंत गूगल प्ले स्टोर से हटाने की मांग कर हैं.

कैप्टन ने डीजीपी को निर्देश दिए कि वह तत्काल केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस मामले के बारे में बताएं और मामले की सही ढंग से जांच करने के लिए अनुरोध करें. सीएम का कहना है कि ये मामला आगे चल कर और भी बढ़ सकता है.

इसके साथ ही सीएम अमरिंदर सिंह ने अपने अधिकारियों से आईटी कंपनी गूगल से सुरक्षा के पैमाने को सामने रखते हुए बात करने के लिए कहा है. साथ ही केंद्र सरकार से भी गूगल पर दबाब बनाने के लिए कहा, ताकि ये ऐप जल्द से जल्द हटाया जाए.

SCREEN SHOT ETV BHARAT
ऐप के स्क्रीन शॉट.

यहां तक की राज्य सरकार ने अपने पक्ष की बात गूगल तक पहुंचाई भी है. इस बात की जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी है. उन्होंने बताया कि पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दिनकर गुप्ता इस मामले पर मुख्यमंत्री के कहे अनुसार काम कर रहे हैं. वह केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से भी इस मामले पर निपटने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

आगे वह बताते हैं कि करतारपुर गलियारा खुलने के साथ ही यह मामला सामने आया है. एजेंसियों को इस ऐप से पैदा होने वाले खतरों के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है.

SCREEN SHOT ETV BHARAT
ऐप के स्क्रीन शॉट.

इस मामले पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह ऐप गूगल प्ले पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का एजेंडा सिख समुदाय के लोगों को भड़काना और उकसाना है. यह गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर किया जा रहा है. इस ऐप को तुरंत हटाया जाए.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गूगल ने ऐसा कैसे होने दिया. गूगल ने यह क्यों ध्यान नहीं दिया कि ऐप के होम पेज पर ही खालिस्तानी आतंकी की तस्वीर है. ये देख मैं हैरान हूं. आगे मुख्यमंत्री ऐप हटाने की बात दोहराते हुए कहते हैं कि एक मिनट की देरी के बगैर यह ऐप हटाया जाए वरना यह समझा जाएगा कि गूगल कट्टरपंथी विचारधारा वाले समुदायों का समर्थन करता है.

मुख्यमंत्री ने इस पर आगे यह भी कहा कि न सिर्फ पंजाब, बल्कि यह भारत के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है. ऐप के लॉन्च का समय भारतीय सिख समुदाय को विभाजित करने के लिए और करतारपुर कॉरिडोर का गलत फायदा उठाने के लिए आईएसआई के भयावह एजेंडे को इंगित करता है.

SCREEN SHOT ETV BHARAT
ऐप के स्क्रीन शॉट.
साथ ही एक बार फिर मुख्यमंत्री ने सचेत किया कि करतारपुर गलियारे से आवाजाही के दौरान काफी सजग रहने की जरूरत है. दर्शन के दौरान सुरक्षा काफी कड़ी रखनी होगी. सिंह ने पाकिस्तान को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे भारत में शांती और सदभाव को भंग करने का प्रयास न करें.

बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह लगातार करतारपुर गलियारों के गलत इस्तेमाल होने की बात कहते रहे हैं. उन्होंने पहले भी कहा है कि खालिस्तानी संगठन और आईएसआई इसका गलत इस्तेमाल करेंगे.

आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत में घुसपैठिए भेजने की फिराक में रहता है. इस बार भी वह करतारपुर गलियारे के माध्यम से अपना एजेंडा सेट करता नजर आ रहा है. इस बार माना जा रहा है कि वह इंटरनेट का सहारा लेकर लोगों को उकसाने का काम कर रहा है. यह आंका जा रहा है कि '2020 सिख रेफरेंडम' (2020 Sikh Referendum app) नाम का ऐप आईएसआई ने गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से अलगाववादी मुहिम चलाए जाने की बात सामने आ रही है.

पढ़ें: करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे पाक का छुपा एजेंडा : कैप्टन अमरिंदर

ये ऐप खालिस्तान को भारत से अलग करने की बात करता है. इसमें खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीर लगी हुई है. इस ऐप के सामने आने के बाद से कई संगठन गूगल का विरोध कर रहे हैं. साथ ही इसे जल्द से जल्द हटाने की मांग की जा रही है.

ठीक तीन दिन पहले रिलीज हुए करतारपुर के वीडियो में भी खालिस्तानी आंतकियों की तस्वीर देखने को मिली थी.

Intro:PUNJAB GOVT TAKES UP ISSUE OF ANTI-INDIA APP WITH GOOGLE, CAPT AMARINDER DEMANDS ITS IMMEDIATE REMOVAL Body:

CM DIRECTS DGP TO COORDINATE WITH CENTRAL SECURITY AGENCIES TO TACKLE THE SECESSIONIST THREAT


Seriously perturbed over reports of the launch of a secessionist, anti-India app by Google, Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Friday directed his officers to take up the matter with the IT giant, even as he urged the Centre to direct the company to take down the controversial app immediately.

The state government has taken up the issue with Google, said an official spokesperson, adding that, acting on the Chief Minister’s directives, DGP Punjab Dinkar Gupta is also coordinating with the central security agencies to tackle the threat triggered by the launch of the ‘2020 Sikh Referendum’ App, just ahead of the opening of the Kartarpur Corridor.

The App, freely available for download on Google Play, is clearly aimed at pushing the ISI agenda of dividing the Sikh community amid the 550th Prakash Purb celebrations of Sri Guru Nanak Dev ji, said the Chief Minister, demanding that the app be immediately taken off.

“How and why Google allowed such an App to be uploaded by a known radical extremist group in the first place is questionable,” said the Chief Minister, expressing shock at the IT company’s irresponsible act in letting this happen. Google should remove the App from its Play store without a minute’s delay if it did not want to be perceived to be supporting an extremist group, he asserted.

The Chief Minister said the development raises serious concerns about the security threat to Punjab specifically, and to India as a whole. The timing of the launch of App indicates a patently sinister agenda by ISI to leverage the opportunity created by the Kartarpur Corridor to divide the Indian Sikh community, said Captain Amarinder, who has been repeatedly cautioning India against the ISI design behind the Pakistani decision to open the Corridor.

Pointing out that the Sikhs for Justice (SFJ), under whose guise the ISI has been pushing Referendum 2020, had been declared as an Unlawful Association under UAPA by the central government some months ago, the Chief Minister said the organisation’s brazen involvement in violent acts had prompted the action against it. However, with the sustained support of ISI, the SFJ continued to push its anti-India campaign, and the Google App was just the latest in the series of tools it was employing to further its agenda, he added.

Underlining the need for India to stay on high alert in the light of the persistent attempts by ISI to destabilize Punjab with its secessionist activities, Captain Amarinder reiterated that extreme caution would have to be exercised on the momentous occasion of the opening of the Kartarpur Corridor. While every Sikh aspired for `darshan’ at the historic Kartarpur Sahib gurdwara, Pakistan should not try to play any games that threaten the integrity and peace of the country.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.