बेंगलुरु : अपने 51वें मिशन में भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV-C49 श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से नौ अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों के साथ प्राथमिक उपग्रह के रूप में EOS-01 लॉन्च करेगा. मौसम अगर ठीक रहा, तो सात नवंबर 2020 को प्रक्षेपण तीन बजे (03:02 P.M) IST अस्थायी रूप से निर्धारित है.
पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी योगेश त्यागी निलंबित
EOS-01 एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है, जो कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन समर्थन में अनुप्रयोगों के लिए बनाया गया है. ग्राहक उपग्रहों को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL), अंतरिक्ष विभाग के साथ वाणिज्यिक समझौते के तहत लॉन्च किया जा रहा है.