कोलकाता : अम्फान तूफान से उत्पन्न कुव्यवस्था से नाराज कोलकातावासी सड़क पर उतर गए हैं. नाराज लोगों ने कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में बिजली और पानी की तत्काल आपूर्ति बहाल करने की मांग की. इसके साथ शुक्रवार रात से यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़कें बाधित कर दी हैं.
वहीं मध्यग्राम (उत्तर 24 परगना) में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
दरअसल, लोग अम्फान तूफान के कारण तीन दिन बिना पानी और बिजली के गुजारने के बाद क्षुब्ध हो गए. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि नागरिक निकाय और बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं कर रहे है. इस कारण लोग हताश होकर सड़कों पर उतर रहे हैं.
शाम तक, विरोध प्रदर्शन उत्तर 24 परगना, हावड़ा और हुगली जैसे आस-पास के जिलों में फैल गया.
इस पर कलकत्ता नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि तूफान से 5,000 से अधिक पेड़ और 4,000 बिजली के खंभे उखड़ गए. इसलिए करंट का फैलाव रोकने के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई.