मुंबई : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण नासिक (महाराष्ट्र) के प्याज किसानों के सामने वित्तीय संकट खड़ा हो गया था. लॉकडाउन में प्याज के दाम गिर गए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में प्याज के दाम में उछाल दिख रहा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है.
सरकार के प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर किसान नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. वह कहते हैं कि प्याज बड़ी मात्रा में बाजार में आ रहा है. अब हम इतनी बड़ी मात्रा में उपज कहां स्टोर करेंगे? हम उन प्याज को कहां बेचेंगे?
पढ़ें- महाराष्ट्र: प्याज किसानों ने कहा - फसल की सही कीमत नहीं मिली तो भूख से मर जाएंगे
प्याज किसानों का कहना है कि प्याज 20-25 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा था. अगर निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जाता है, तो कीमतें 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर जाएंगी. प्याज उत्पादकों को नुकसान होगा. विक्रेता उनसे कम कीमत पर खरीदी करते हैं और बाद में इसे ऊंचे दाम पर बेचते हैं.