नई दिल्ली : जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर जंतर मंतर पर हजारों की तादाद में लोगों ने प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में प्रधानमंत्री के कार्यालय में ज्ञापन भी दिया गया, वहीं ज्ञापन में 9 मांगों का जिक्र किया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है जबकि संसाधन उतने नहीं हैं ऐसे में जनसंख्या पर नियंत्रण पाना जरूरी है.
राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर देशभर से आये लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण बिल के लिए प्रदर्शन किया.
इस दौरान राजस्थान के जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के अध्यक्ष नारायाण राम चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बात चीत की. उनका कहना है कि जिस गति से देश की जनसंख्या बढ़ रही है वह चिंता की बात है. जनसंख्या तो बढ़ रही पर संसाधन सीमित हैं. इसलिए सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए कड़े और जरूरी कदम उठाने चाहिए.
वहीं इस प्रदर्शन में शामिल बाबा जी ने कहा कि चीन जैसा देश भी अपनी जनसंख्या पर नियंत्रण पाने के लिए बहुत कुछ कर रहा है, ऐसे समय में भारत को भी जनसंख्या पर काबू पाने के लिए अब काम करने का समय आ गया है.
बता दें, जनसंख्या नियंत्रण बिल के लिए आंदोलन कर रहे लोगों को राजनीतिक तौर पर भी समर्थन मिलने लगा है. खुद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस कार्यक्रम में लोगों से मिलने आए थे और उन्होंने लोगों का समर्थन भी किया है.
पढ़ें-भारत न कभी हिन्दू राष्ट्र था, न है और न कभी बनेगा : असदुद्दीन ओवैसी
आपको बता दें जनसंख्या नियंत्रण के लिए आयोजकों ने प्रधानमंत्री कार्यालय में एक ज्ञापन भी दिया है जिसके अंदर 9 मांगे लिख कर दी गई हैं, प्रधानमंत्री से अपील की गई है कि वह जनसंख्या नियंत्रण बिल की घोषणा इस बार के शीतकालीन सत्र में करें.
आपको बता दें, सिर्फ दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की बात की जाए तो हर 1 मिनट में 9 बच्चे पैदा होते हैं. वहीं पूरे अगर भारतवर्ष की बात की जाए तो 1 मिनट के अंदर 35 से 36 बच्चे पैदा होते हैं.
यही हालात कुछ दिन पहले चीन के थी लेकिन अब चीन ने अपनी स्थिति में सुधार किया है. चीन में अब सिर्फ 1 मिनट के चीन के अंदर 9 बच्चे पैदा होते हैं.