ETV Bharat / bharat

PM मोदी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाए चुनाव आयोग, कांग्रेस ने की मांग - congress

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. जानें क्या है पूरा मामला...

अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस प्रवक्ता)
author img

By

Published : May 7, 2019, 12:10 AM IST

Updated : May 7, 2019, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ये मांग दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी के संदर्भ में है. कांग्रेस ने मांग की है कि पीएम के चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए.

कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

सोमवार को कांग्रेस नेताओं की एक टीम ने चुनाव आयुक्तों से मुलाकात की. इसमें अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद जैसे नेता शामिल थे. कांग्रेस की टीम ने चुनाव आयोग से मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की और उक्त टिप्पणी को 'असभ्य, अवैध और भारतीय परंपराओं के खिलाफ' बताया.

सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने प्रधानमंत्री के प्रचार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. हमने चुनाव आयोग से कहा कि यह स्वयं उसकी विश्वसनीयता के लिए भी जरूरी है क्योंकि चुनाव आयोग ने पूर्व में शिकायत 30 दिन से अधिक समय तक लंबित रखी.'

उन्होंने कहा, 'चुनाव (पूरे होने) में करीब दो सप्ताह बचे हैं और प्रधानमंत्री के प्रचार पर तत्काल रोक लगनी चाहिए और कम से कम 24 घंटे का नोटिस दिया जाना चाहिए और कार्रवाई 48 घंटे की भीतर होनी चाहिए.'

मोदी ने गत शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली में कहा था कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन का अंत 'भ्रष्टाचारी नम्बर एक' के रूप में हुआ.

सिंघवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री भारतीय संस्कृति से अवगत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश में शीर्ष पद पर बैठे किसी व्यक्ति को ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता.

सिंघवी ने कहा कि राजीव गांधी के खिलाफ अर्जी दायर होने के लगभग 14 वर्ष बाद उच्चतम न्यायालय ने उसे दो नवम्बर 2018 को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि यह देश कानून के शासन से चलता है या प्रधानमंत्री के बयान से.'

पढ़ें:पूर्वोत्तर राज्यों से भाजपा को मिलेंगी 20 से 22 सीटें- सीएम खांडू

इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस प्रमुख और उनकी पार्टी एक ईमानदार प्रधानमंत्री की आलोचना एक 'चोर' के तौर पर कर सकती है और कोई आचार संहिता उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक रही लेकिन यदि प्रधानमंत्री कांग्रेस विरासत को 'भ्रष्ट' कहें तो कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराती है.
(भाषा इनपुट)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ये मांग दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी के संदर्भ में है. कांग्रेस ने मांग की है कि पीएम के चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए.

कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

सोमवार को कांग्रेस नेताओं की एक टीम ने चुनाव आयुक्तों से मुलाकात की. इसमें अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद जैसे नेता शामिल थे. कांग्रेस की टीम ने चुनाव आयोग से मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की और उक्त टिप्पणी को 'असभ्य, अवैध और भारतीय परंपराओं के खिलाफ' बताया.

सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने प्रधानमंत्री के प्रचार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. हमने चुनाव आयोग से कहा कि यह स्वयं उसकी विश्वसनीयता के लिए भी जरूरी है क्योंकि चुनाव आयोग ने पूर्व में शिकायत 30 दिन से अधिक समय तक लंबित रखी.'

उन्होंने कहा, 'चुनाव (पूरे होने) में करीब दो सप्ताह बचे हैं और प्रधानमंत्री के प्रचार पर तत्काल रोक लगनी चाहिए और कम से कम 24 घंटे का नोटिस दिया जाना चाहिए और कार्रवाई 48 घंटे की भीतर होनी चाहिए.'

मोदी ने गत शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली में कहा था कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन का अंत 'भ्रष्टाचारी नम्बर एक' के रूप में हुआ.

सिंघवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री भारतीय संस्कृति से अवगत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश में शीर्ष पद पर बैठे किसी व्यक्ति को ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता.

सिंघवी ने कहा कि राजीव गांधी के खिलाफ अर्जी दायर होने के लगभग 14 वर्ष बाद उच्चतम न्यायालय ने उसे दो नवम्बर 2018 को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि यह देश कानून के शासन से चलता है या प्रधानमंत्री के बयान से.'

पढ़ें:पूर्वोत्तर राज्यों से भाजपा को मिलेंगी 20 से 22 सीटें- सीएम खांडू

इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस प्रमुख और उनकी पार्टी एक ईमानदार प्रधानमंत्री की आलोचना एक 'चोर' के तौर पर कर सकती है और कोई आचार संहिता उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक रही लेकिन यदि प्रधानमंत्री कांग्रेस विरासत को 'भ्रष्ट' कहें तो कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराती है.
(भाषा इनपुट)

Intro:New Delhi: The Indian National Congress (INC) approached Election Commission of India, on Monday, demanding action against Prime Minister Narendra Modi over his 'Bhrashtachari No.1' remark on Late Prime Minister Rajiv Gandhi.


Body:While addressing the media, Abhishek Manu Singhvi, MP, who lead the delegation of Congress party comprising Rajeev Shukla and Salman Khurshid, said, "Such statements given by PM Modi and BJP President Amit Shah proves that there is no law or constitution for them, there is no Election Commission or Model Code of Conduct for them to follow. They have repeatedly violated the laws in the recent days."

"It seems like the person who made such statements has no knowledge or understanding of Indian culture and traditions," he added. The Congress party has demanded to put an immediate prohibition on campaigning by Prime Minister Narendra Modi and also requested the Election Commission to take a decision on the issue within 48 hours. He also asserted that the court has already quashed cases regarding Bofors issue which was filed against Rajiv Gandhi.


Conclusion:On Saturday while addressing a rally in Uttar Pradesh PM Modi had without Rahul Gandhi saying "Your father was termed 'Mr clean' by his courtiers, but his life ended as 'Bhrashtachari No.1'."
Last Updated : May 7, 2019, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.