जयपुर : राजस्थान के भरतपुर स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा ने अनूठी पहल की है. लॉकडाउन में विश्वविद्यालय की छुट्टियां हैं, इसलिए असिस्टेंट प्रोफेसर अपने घर पर ही रहकर लोगों को जागरूक करने के लिए पेंटिंग सीरीज तैयार करने में जुटे हुए हैं.
प्रोफेसर ने हाल ही में 'लॉकडाउन' शीर्षक से तीन पेंटिंग की सीरीज तैयार की है. तीनों पेंटिंग में उन्होंने लोगों को संक्रमण से बचाव के अलग-अलग तरीके बताए हैं और अलग-अलग संदेश दिया है. विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने ईटीवी भारत के साथ अपनी यह तीनों पेंटिंग साझा की हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा ने बताया कि यह सभी पेंटिंग एक्रिलिक रंग से कैनवास पर तैयार की गई हैं. प्रोफेसर ने कहा कि पेंटिंग सीरीज तैयार करने का उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने और घर पर रहने का संदेश देना है. तीनों पेंटिंग के अलग-अलग शीर्षक भी दिए गए हैं (1- स्टेशन पर, 2- ऑन द वे, 3- स्टे ऐट होम).
स्टेशन पर : इस पेंटिंग में लॉकडाउन के दौरान स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए लोगों का चित्र उकेरा गया है. इसमें मास्क पहने हुए लोगों को स्वस्थ और बिना मास्क वाले लोगों को अस्वस्थ दिखाया गया है. बैग में ताला लगाया गया है, जिससे संदेश दिया गया है कि लोग कहीं नहीं जाएं. जो जहां है वहीं रहे.
इसके अलावा चिड़िया को मास्क लेकर उड़ाते हुए दिखाया है. बैंच के नीचे बैठे श्वान के मास्क नहीं पहना है, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि यह बीमारी इंसान से इंसान में ही फैलता है.
ऑन द वे : इस पेंटिंग में आगरा-अजमेर ट्रैन में बैठे लोगों को दिखाया गया है. इस पेंटिंग के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का संदेश दिया है.
स्टे ऐट होम : इस पेंटिंग में लॉकडाउन में घर पर रह रहे लोगों को दर्शाया है. इसमें दिखाया है कि लॉकडाउन की पालना करने वाले लोग किस तरह से खुश और सुरक्षित हैं.
ऑनलाइन प्रदर्शनी में पेंटिंग शामिल
असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा बताते हैं कि फिलहाल राजस्थान ललित अकादमी की वेबसाइट पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रदर्शनी लगी हुई है. उसमें लॉकडाउन सीरीज की एक पेंटिंग शामिल की गई है. उस एग्जीबिशन को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी फेसबुक पर शेयर किया है.
अकेले लगाना चाहते हैं सीरीज कीं प्रदर्शनी
असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा अपनी लॉकडाउन सीरीज की राजस्थान या राजस्थान के बाहर प्रदर्शनी लगाना चाहते हैं. वह इसको लेकर सीरीज के तहत और भी पेंटिंग तैयार कर रहे हैं. मीणा ने बताया कि लॉकडाउन में यूनिवर्सिटी में अभी कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को इन पेंटिंग्स को लाइव क्लासेस और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक अपलोड करके साझा किया जा रहा है.
पढ़ें-फड़ चित्रकार ने समझाया कोरोना वायरस के शुरुआत से लेकर अब तक का सफर...