लंदन : भारतीय मूल की प्रोफेसर सूमी बिस्वास ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआईपीएल) के साथ करार किया है. सीरम ने कोविड-19 के लिए नोवेल वायरस जैसे कणों (वीएलपी) टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है. यह जानकारी सूमी बिस्वास ने दी.
दरअसल, सूमी बिस्वास की ऑक्सफोर्ड स्थित कंपनी स्पाइ बायोटेक सीरम के साथ काम कर रही है. प्रोफेसर बिस्वास ने मंगलवार को कहा कि स्पाई बायोटेक ने भारतीय साझेदार कंपनी सीरम (एसआईआईपीएल) के साथ मिलकर कोविड-19 के लिए नोवेल वायरस जैसे कणों (वीएलपी) टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है.
स्पाइ बायोटेक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सह-संस्थापक प्रोफेसर सूमी बिस्वास ने कहा कि वीएलपी के पहले और दूसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि वीएलपी में महामारी से निपटने की क्षमता है.
यह भी पढ़ें : भारत कर सकता है रूसी कोविड-19 वैक्सीन का क्लीनिकल परीक्षण
स्पाइ बायोटेक ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में किए गए शोध के आधार पर टीका विकसित करने के लिए एसआईआईपीएल के साथ विशेष वैश्विक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.