ETV Bharat / bharat

क्या मोबाइल के लिए जरूरी है महंगे प्रोसेसर का प्रयोग ? जानिए विशेषज्ञ की राय

एक स्मार्टफोन की शानदार परफॉर्मेंस के लिए उसके प्रोसेसर का ताकतवर होना जरूरी है. फोन के लिए कौन सा प्रोसेसर बेहतर है और कौन सा नहीं यह समझ पाना यूजर के लिए सबसे बड़ी समस्या है. प्रोसेसर की सही जानकारी होने पर ही यूजर एक अच्छे स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या होता है मोबाइल प्रोसेसर और नया स्मार्टफोन खरीदते समय हमें कैसे इसका आंकलन करना चाहिए.

etvbharat
प्रो एनके गोयल
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:00 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 12:49 PM IST

हैदराबाद : स्मार्टफोन का चयन करते समय उसके प्रोसेसर के विवरण की भी जांच करना महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि प्रोसेसर किसी भी मोबाइल का मस्तिष्क होता है. फोन का प्रोसेसर जितना बेहतर होगा उसके फंक्शन भी उतनी ही तेजी से काम करेंगे. इसे सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) कहा जाता है, जो एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है.

प्रोसेसर की सही जानकारी होने पर ही यूजर एक अच्छे स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं. तो आइए जानते है कि विभिन्न प्रकार के प्रोसेसर क्या हैं? किस एडवांस प्रोसेसर से फोन गति तेज रहती है और फोन की एडवांस टेक्नोलॉजी क्या है? इसके बारे में बता रहे हैं टीईएमए के अध्यक्ष प्रो एनके गोयल.

प्रो एनके गोयल प्रोसेसर के बारे में जानकारी देते हुए.

प्रो एनके गोयल कहते हैं कि किसी भी स्मार्टफोन के प्रोसेसर में कोर की भूमिका काफी अहम होती है. प्रोसेसर में कोर की संख्या जितनी ज्यादा होगी, फोन की परफॉर्मेंस भी उतनी ही बेहतर होती है.

उन्होंने बताया कि यदि आप मोबाइल फोन केवल एक मिनट तक वॉयस मैसेज का उपयोग कर रहे हैं, तो आप किसी भी कोर, चिप की मोबाइल ले सकते हैं. लेकिन यदि आप लंबे वीडियो, लंबे मैसेज के लिए भेजना चाहते हैं या आपकों इसे पशेवर रूप से उपयोग हो तो आपकों जितना संभव हो उतने कोर, चिप की मोबाइल लें, लेकिन फिर याद रखें, उच्च का मतलब उच्च लागत है.'

हैदराबाद : स्मार्टफोन का चयन करते समय उसके प्रोसेसर के विवरण की भी जांच करना महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि प्रोसेसर किसी भी मोबाइल का मस्तिष्क होता है. फोन का प्रोसेसर जितना बेहतर होगा उसके फंक्शन भी उतनी ही तेजी से काम करेंगे. इसे सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) कहा जाता है, जो एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है.

प्रोसेसर की सही जानकारी होने पर ही यूजर एक अच्छे स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं. तो आइए जानते है कि विभिन्न प्रकार के प्रोसेसर क्या हैं? किस एडवांस प्रोसेसर से फोन गति तेज रहती है और फोन की एडवांस टेक्नोलॉजी क्या है? इसके बारे में बता रहे हैं टीईएमए के अध्यक्ष प्रो एनके गोयल.

प्रो एनके गोयल प्रोसेसर के बारे में जानकारी देते हुए.

प्रो एनके गोयल कहते हैं कि किसी भी स्मार्टफोन के प्रोसेसर में कोर की भूमिका काफी अहम होती है. प्रोसेसर में कोर की संख्या जितनी ज्यादा होगी, फोन की परफॉर्मेंस भी उतनी ही बेहतर होती है.

उन्होंने बताया कि यदि आप मोबाइल फोन केवल एक मिनट तक वॉयस मैसेज का उपयोग कर रहे हैं, तो आप किसी भी कोर, चिप की मोबाइल ले सकते हैं. लेकिन यदि आप लंबे वीडियो, लंबे मैसेज के लिए भेजना चाहते हैं या आपकों इसे पशेवर रूप से उपयोग हो तो आपकों जितना संभव हो उतने कोर, चिप की मोबाइल लें, लेकिन फिर याद रखें, उच्च का मतलब उच्च लागत है.'

Last Updated : Jun 16, 2020, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.