ETV Bharat / bharat

पाक समर्थक नारे लगाने वाले तीन कश्मीरी छात्र अदालत में हुए पेश - इस दौरान पुलिस की अभूतपूर्व सुरक्षा रही

हुबली के केएलई कॉलेज में तीन कश्मीरी छात्रों पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का आरोप है और उनपर मुकदमा चल रहा है. वे तीनों अभी जमानत पर रिहा हैं. वहीं बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. इस दौरान पुलिस की अभूतपूर्व सुरक्षा रही.

pak slogan
pak slogan
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:17 PM IST

हुबली : कश्मीर के तीन छात्र जिन पर हुबली के केएलई कॉलेज में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का आरोप है. बुधवार को वे हुबली में 5वें अतिरिक्त और जिला अदालत के सामने पेश किए गए. छात्रों को अदालत के सामने पेश होने के लिए अदालत ने उन्हें समन जारी किया था.

बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में आमिर, बासित और तालिब नामक तीन छात्रों को अदालत के सामने पेश किया गया. हुबली की 5वीं अतिरिक्त और जिला सत्र न्यायालय में मामले की सुनवाई की गई. सुनवाई को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

छात्रों द्वारा पाक समर्थन में नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ था. यह घटना 15 फरवरी 2020 को हुई थी. इसके बाद राजद्रोह के आरोप में तीन छात्रों को जेल में रखा गया था और बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए.

यह भी पढ़ें-बंगाल : भाजपा की रथयात्रा रोकने के लिए HC में याचिका

जब वे हुबली में दूसरे कोर्ट में पेश हो किए गए थे, तब उन पर हमला भी हुआ था. जिसका आरोप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगा था.

हुबली : कश्मीर के तीन छात्र जिन पर हुबली के केएलई कॉलेज में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का आरोप है. बुधवार को वे हुबली में 5वें अतिरिक्त और जिला अदालत के सामने पेश किए गए. छात्रों को अदालत के सामने पेश होने के लिए अदालत ने उन्हें समन जारी किया था.

बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में आमिर, बासित और तालिब नामक तीन छात्रों को अदालत के सामने पेश किया गया. हुबली की 5वीं अतिरिक्त और जिला सत्र न्यायालय में मामले की सुनवाई की गई. सुनवाई को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

छात्रों द्वारा पाक समर्थन में नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ था. यह घटना 15 फरवरी 2020 को हुई थी. इसके बाद राजद्रोह के आरोप में तीन छात्रों को जेल में रखा गया था और बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए.

यह भी पढ़ें-बंगाल : भाजपा की रथयात्रा रोकने के लिए HC में याचिका

जब वे हुबली में दूसरे कोर्ट में पेश हो किए गए थे, तब उन पर हमला भी हुआ था. जिसका आरोप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.