रतलाम/नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के रतलाम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक अलग और अनोखा रुप देखने को मिला. जनता से मिलने के लिए वह साड़ी पहन, ऊंचे बैरिकेड्स से जम्प करती हुई दिखीं. उनका यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
प्रियंका ने रतलाम में जनसभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी काफी उत्साहित थे. लेकिन उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था.
इस वीडियो में रैली को संबोधन करने के बाद प्रियंका मंच से उतर गई और फिर जनता से मिलने के लिए करीब 3 से साढ़े तीन फिट ऊंची बैरिकेड्स पर चढ़कर दूसरे ओर पार कर लिया. प्रियंका का ये वीडिया खूब वायरल हो रहा है.
पढ़ेंः प्रियंका गांधी का मोदी पर तंज, कहा- होमवर्क करने में नाकाम रहे PM
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव अपने चरम पर है. ऐसे में प्रियंका गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों में रैलियां की. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के आखिरी चरण 19 मई को मतदान होना है.