ETV Bharat / bharat

प्रियंका ने कहा- बदले की भावना से काम कर रही योगी सरकार, बीजेपी ने जताई आपत्ति - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और पुलिस पर आरोप लगाए. प्रियंका ने भगवा वस्त्र को लेकर भी योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया. बीजेपी ने प्रियंका पर पलटवार किया है. पढ़ें विस्तार से

मीडिया से बात करती प्रियंका
मीडिया से बात करती प्रियंका
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 8:14 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में योगी सरकार और पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा के बाद योगी सरकार और यूपी पुलिस बदले की भावना से काम कर रही है.

उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस ने ऐसे कई कदम उठाए हैं, जो कानूनी नहीं हैं और जिसके कारण अराजकता पैदा हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण, राम करुणा के प्रतीक हैं, हमारे यहां शिव की बारात में सब नाचते हैं. इस देश की आत्मा में बदला जैसे शब्द की कोई जगह नहीं है, श्रीकृष्ण ने कभी बदले की बात नहीं की.

प्रियंका का भगवा पर वार
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जिस रंग के कपड़ें पहनते हैं, वह भगवा रंग आपका नहीं है. यह भगवा हिंदुस्तान की धार्मिक आस्था का प्रतीक है. प्रियंका ने कहा मीडिया की रिपोर्ट और आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 5,500 लोग हिरासत में हैं और लगभग 1100 लोग गिरफ्तार हुए हैं. अनाधिकारिक रूप से यह संख्या इससे काफी ज्यादा है. कई केस गुमनाम के नाम दर्ज हुए हैं. लोगों को पीटा जा रहा है, मारा जा रहा है, तोड़फोड़ की जा रही है. पुलिस ने एक महिला को घेरकर पीटा है.

मीडिया से बात करती प्रियंका

बीजेपी का पलटवार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'भगवा वस्त्र' पर टिप्पणी करने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि राजनीति के लिये धर्मों की लड़ाई न शुरू की जाए. उन्होंने कहा 'योगी जी ने धर्म को धारण किया है. हिन्दू धर्म किसी का अहित करना नहीं सिखाता. हिन्दू धर्म में किसी अन्य धर्म के अपमान की बात ही नहीं है. इतना विशाल हिन्दू धर्म है यह, उसको आप कह रहे हैं कि धारण करने वाला व्यक्ति ऐसा काम कर रहा है.'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपनी राजनीति में आकर धर्मों की लड़ाई को प्रारम्भ कर रही हैं. कृपया ऐसा न करें. यह हिन्दू और मुसलमान का प्रश्न नहीं है. यह भारत के भविष्य और राष्ट्रीय एकता का सवाल है. उन्होंने कहा, 'आप भगवा को गाली देंगी मगर आप से कोई खुश होने वाला नहीं है और न ही भगवा को छोड़ने वाला है. आप जितनी गाली देंगी, उतना ही हमारा आत्मबल बढ़ता जाएगा.'

सुरक्षा का सवाल नहीं
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी सुरक्षा को लेकर कहा, 'मेरी सुरक्षा का सवाल एक बड़ा सवाल नहीं है. यह छोटा सवाल है, जिस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. आज हम प्रदेश की आम जनता की सुरक्षा का सवाल उठा रहे हैं.

झूठों का अभियान
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा के जागरूकता अभियान के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा 'यह जागरूकता अभियान नहीं, झूठों का अभियान है. यह कानून संविधान के खिलाफ है. जो गरीब हैं, श्रमिक हैं, मजदूर हैं, आप उससे कागजात मांगेंगे ? वह भी 1971 से. वह कहां से निकालेगा ? जिस तरह नोटबंदी ने सबको प्रताडित किया, उसी तरह नागरिकता कानून ने भी प्रताड़ित किया है.'

इस सवाल पर कि क्या लोगों के पास वैध नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं होना चाहिए, प्रियंका ने कहा 'एनआरसी वैध नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है. एनआरसी का इससे कोई ताल्लुक नहीं है. यह बहाना है एनआरसीलागू करने का.
कांग्रेस के सारे मुख्यमंत्रियों ने कह दिया है कि उनके प्रदेश में एनआरसी नहीं लागू होगा.अन्य पार्टियों ने भी कह दिया है. जनता ही यह लागू नहीं होने देगी.

महिलाओं पर अत्याचार
महिलाओं पर अत्याचार को लेकर किए गए सवाल पर प्रियंका ने कहा कि महिलाओं पर जब जब अत्याचार हुआ है, तब तब कांग्रेस ने आवाज उठाई है, चाहे वह उन्नाव का मामला हो, या शाहजहांपुर और मैनपुरी का मामला हो.

सार्वजनिक संपत्ति किसने जलाई
सार्वजनिक संपत्ति को जलाया जाना कितना उचित है ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'पहले तो स्पष्ट होना चाहिए कि किसने जलाया ? सबसे पहले जांच होनी चाहिए. तब पूरी तरह कार्रवाई करें. बिना जांच के आप इस तरह की कार्रवाई कैसे कर सकते हैं, जो सरकार कर रही है.'

77 साल के रिटायर्ड ऑफिसर को गिरफ्तार किया
उन्होंने कहा, 'जब मैं बिजनौर गई तो, वहां दो बच्चों की मौत हुई. एक लड़का कॉफी मशीन को चलाता था, वह घर के बाहर खड़ा था. वह सिर्फ दूध लेने के लिए गया था, लेकिन वहां पर उसकी हत्या कर दी गई. साथ ही उसके परिवार को मुकदमे की धमकी भी दी गई.' उन्होंने आगे कहा कि जब में 77 साल के रिटायर्ड ऑफिसर दारापुरी को उनके घर से इसलिए गिरफतार किया गया, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन को लेकर एक फेसबुक पोस्ट डाली और लोगों को सावधानी बरतने को कह, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- नहीं चलेगा 50-50, JDU को अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए : प्रशांत किशोर

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की और प्रदेश में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी ( NRC) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की बर्बरता की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में योगी सरकार और पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा के बाद योगी सरकार और यूपी पुलिस बदले की भावना से काम कर रही है.

उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस ने ऐसे कई कदम उठाए हैं, जो कानूनी नहीं हैं और जिसके कारण अराजकता पैदा हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण, राम करुणा के प्रतीक हैं, हमारे यहां शिव की बारात में सब नाचते हैं. इस देश की आत्मा में बदला जैसे शब्द की कोई जगह नहीं है, श्रीकृष्ण ने कभी बदले की बात नहीं की.

प्रियंका का भगवा पर वार
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जिस रंग के कपड़ें पहनते हैं, वह भगवा रंग आपका नहीं है. यह भगवा हिंदुस्तान की धार्मिक आस्था का प्रतीक है. प्रियंका ने कहा मीडिया की रिपोर्ट और आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 5,500 लोग हिरासत में हैं और लगभग 1100 लोग गिरफ्तार हुए हैं. अनाधिकारिक रूप से यह संख्या इससे काफी ज्यादा है. कई केस गुमनाम के नाम दर्ज हुए हैं. लोगों को पीटा जा रहा है, मारा जा रहा है, तोड़फोड़ की जा रही है. पुलिस ने एक महिला को घेरकर पीटा है.

मीडिया से बात करती प्रियंका

बीजेपी का पलटवार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'भगवा वस्त्र' पर टिप्पणी करने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि राजनीति के लिये धर्मों की लड़ाई न शुरू की जाए. उन्होंने कहा 'योगी जी ने धर्म को धारण किया है. हिन्दू धर्म किसी का अहित करना नहीं सिखाता. हिन्दू धर्म में किसी अन्य धर्म के अपमान की बात ही नहीं है. इतना विशाल हिन्दू धर्म है यह, उसको आप कह रहे हैं कि धारण करने वाला व्यक्ति ऐसा काम कर रहा है.'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपनी राजनीति में आकर धर्मों की लड़ाई को प्रारम्भ कर रही हैं. कृपया ऐसा न करें. यह हिन्दू और मुसलमान का प्रश्न नहीं है. यह भारत के भविष्य और राष्ट्रीय एकता का सवाल है. उन्होंने कहा, 'आप भगवा को गाली देंगी मगर आप से कोई खुश होने वाला नहीं है और न ही भगवा को छोड़ने वाला है. आप जितनी गाली देंगी, उतना ही हमारा आत्मबल बढ़ता जाएगा.'

सुरक्षा का सवाल नहीं
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी सुरक्षा को लेकर कहा, 'मेरी सुरक्षा का सवाल एक बड़ा सवाल नहीं है. यह छोटा सवाल है, जिस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. आज हम प्रदेश की आम जनता की सुरक्षा का सवाल उठा रहे हैं.

झूठों का अभियान
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा के जागरूकता अभियान के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा 'यह जागरूकता अभियान नहीं, झूठों का अभियान है. यह कानून संविधान के खिलाफ है. जो गरीब हैं, श्रमिक हैं, मजदूर हैं, आप उससे कागजात मांगेंगे ? वह भी 1971 से. वह कहां से निकालेगा ? जिस तरह नोटबंदी ने सबको प्रताडित किया, उसी तरह नागरिकता कानून ने भी प्रताड़ित किया है.'

इस सवाल पर कि क्या लोगों के पास वैध नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं होना चाहिए, प्रियंका ने कहा 'एनआरसी वैध नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है. एनआरसी का इससे कोई ताल्लुक नहीं है. यह बहाना है एनआरसीलागू करने का.
कांग्रेस के सारे मुख्यमंत्रियों ने कह दिया है कि उनके प्रदेश में एनआरसी नहीं लागू होगा.अन्य पार्टियों ने भी कह दिया है. जनता ही यह लागू नहीं होने देगी.

महिलाओं पर अत्याचार
महिलाओं पर अत्याचार को लेकर किए गए सवाल पर प्रियंका ने कहा कि महिलाओं पर जब जब अत्याचार हुआ है, तब तब कांग्रेस ने आवाज उठाई है, चाहे वह उन्नाव का मामला हो, या शाहजहांपुर और मैनपुरी का मामला हो.

सार्वजनिक संपत्ति किसने जलाई
सार्वजनिक संपत्ति को जलाया जाना कितना उचित है ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'पहले तो स्पष्ट होना चाहिए कि किसने जलाया ? सबसे पहले जांच होनी चाहिए. तब पूरी तरह कार्रवाई करें. बिना जांच के आप इस तरह की कार्रवाई कैसे कर सकते हैं, जो सरकार कर रही है.'

77 साल के रिटायर्ड ऑफिसर को गिरफ्तार किया
उन्होंने कहा, 'जब मैं बिजनौर गई तो, वहां दो बच्चों की मौत हुई. एक लड़का कॉफी मशीन को चलाता था, वह घर के बाहर खड़ा था. वह सिर्फ दूध लेने के लिए गया था, लेकिन वहां पर उसकी हत्या कर दी गई. साथ ही उसके परिवार को मुकदमे की धमकी भी दी गई.' उन्होंने आगे कहा कि जब में 77 साल के रिटायर्ड ऑफिसर दारापुरी को उनके घर से इसलिए गिरफतार किया गया, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन को लेकर एक फेसबुक पोस्ट डाली और लोगों को सावधानी बरतने को कह, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- नहीं चलेगा 50-50, JDU को अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए : प्रशांत किशोर

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की और प्रदेश में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी ( NRC) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की बर्बरता की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 30, 2019, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.