ETV Bharat / bharat

प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, बोलीं- चिन्मयानंद को गले लगा रहा है पूरा प्रशासन - up govt in chinmayanand case

उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में छात्रा को गिरफ्तार किये जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश प्रशासन निशाना साधा है. जानें क्या कहा प्रियंका ने

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की रविवार को तीखी आलोचना की. प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं किया गया है. प्रशासन पूर्व केन्द्रीय मंत्री को ‘बचा’ रहा है.

बता दें, कानून की एक छात्रा ने पूर्व केंद्रिय मंत्री चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था. बाद में 23 वर्षीय छात्रा को पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

ETV BHARAT
प्रियंका का ट्वीट

प्रियंका ने ट्वीट किया, 'महज एक साल पहले शाहजहांपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी चिन्मयानंद की आरती उतारते दिखे. मामला अखबारों में उछला था.'

पढ़ें-ओडिशा सामूहिक बलात्कार प्रकरण : पीड़िता के नए दावे के बाद बस चालक गिरफ्तार

कांग्रेस महासचिव ने लिखा, 'बलात्कार पीड़िता द्वारा पूरी आपबीती कहने के बावजूद बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, कैसे होता? जब पूरा महकमा गले लगाकर उनका बचाव कर रहा था.'

चिन्मयानंद फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. चिन्मयानंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की रविवार को तीखी आलोचना की. प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं किया गया है. प्रशासन पूर्व केन्द्रीय मंत्री को ‘बचा’ रहा है.

बता दें, कानून की एक छात्रा ने पूर्व केंद्रिय मंत्री चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था. बाद में 23 वर्षीय छात्रा को पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

ETV BHARAT
प्रियंका का ट्वीट

प्रियंका ने ट्वीट किया, 'महज एक साल पहले शाहजहांपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी चिन्मयानंद की आरती उतारते दिखे. मामला अखबारों में उछला था.'

पढ़ें-ओडिशा सामूहिक बलात्कार प्रकरण : पीड़िता के नए दावे के बाद बस चालक गिरफ्तार

कांग्रेस महासचिव ने लिखा, 'बलात्कार पीड़िता द्वारा पूरी आपबीती कहने के बावजूद बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, कैसे होता? जब पूरा महकमा गले लगाकर उनका बचाव कर रहा था.'

चिन्मयानंद फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. चिन्मयानंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL1
PRIYANKA-CHINMAYANAND
Whole administration protecting, embracing Chinmayanand: Priyanka Gandhi
         New Delhi, Sep 29 (PTI) Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Sunday hit out at the BJP government in Uttar Pradesh over the Chinmayanand case, alleging that a rape case was not filed as the administration was "protecting" the former union minister.
         A post graduate student from Shahjahanpurhas accused Chinmayanand of rape.
         Taking to Twitter, Priyanka Gandhi also posted a media report that claimed that administrative officials performed Chinamayanand's 'aarti' a year ago.
         "Just about a year ago, many administrative officials of Shahjahanpur were seen performing aarti of Chinmayanand. The matter was raised in newspapers," she said in a tweet in Hindi.
         "Rape case was not filed despite the rape victim narrating her ordeal. How would it have been filed? When the whole administration was embracing and protecting him," the Congress general secretary in-charge UP East said.
         The law student was on Wednesday arrested on charges of extortion and sent to 14-day judicial custody. Hours later, her bail plea was rejected.
         Chinmayanand, sent to judicial custody after his arrest, has been booked under section 376C of the Indian Penal Code (IPC), a charge with lesser punishment than rape. PTI ASK
DV
DV
09291000
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.