ETV Bharat / bharat

प्रियंका ने पुलिस पर लगाया गला दबाकर गिराने का आरोप

प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि पैदल मार्च के वक्त पुलिस ने मुझे बलपूर्वक रोका और महिला अधिकारी ने मेरा गला पकड़ कर खींचा. ऐसे में कांग्रेस नेता सुष्मिता देव का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

priyanka-gandhi-says-i-was-attacked
प्रियंका गांधी का यूपी पुलिस पर बड़ा हमला
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 10:27 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाया है. दरअसल गांधी ने कहा कि पुलिस ने उनका गला दबाकर उन्हें गिराया.

गौरतलब है कि प्रियंका ने कहा कि नए नागरिकता कानून के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व पुलिस अधिकारी के घर जाते वक्त पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें गिराया गया.

प्रियंका गांधी का बयान

कांग्रेस ने की आलोचना
कांग्रेस ने लखनऊ में प्रियंका गांधी के साथ पुलिस की कथित धक्कामुक्की को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

प्रियंका को पुलिस ने रोका

सुष्मिता देव ने दिया बयान
कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा, 'हम प्रदर्शनकारियों पर शारीरिक हिंसा और प्रियंका गांधी जी के अपमान की निंदा करते हैं. इस सरकार को खारिज कर दिया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन होना चाहिए.'

priyanka-gandhi-says-i-was-attacked
सुष्मिता देव का बयान

प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा कि वह नए नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त आईपीएस अफसर एस.आर. दारापुरी के परिजन से मुलाकात करने के लिए पार्टी राज्य मुख्यालय से निकली थीं. रास्ते में लोहिया चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

प्रियंका के कार्यालय ने सीआरपीएफ से कार्रवाई का आग्रह किया
लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पुलिस द्वारा कथित तौर पर धक्कामुक्की किए जाने के बाद उनके कार्यालय ने शनिवार को सीआरपीएफ महानिदेशालय को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

प्रियंका के कार्यालय ने इस मामले में सीआरपीएफ महानिदेशालय में आईजी प्रदीप कुमार सिंह को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

प्रियंका ने लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा 'मैं गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगी. मुझे घेरा गया और एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरा गला दबाया. मुझे धक्का दिया गया और मैं गिर गई. आगे चलकर फिर मुझे पकड़ा तो मैं एक कार्यकर्ता के टू-व्हीलर से निकली. उसे भी गिरा दिया गया.'

प्रियंका ने कहा कि दारापुरी 77 साल के पूर्व पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के लिये फेसबुक पर पोस्ट डाली थी. इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी बीवी बहुत बीमार हैं. यह सब किसलिये? क्योंकि आपकी नीति उन्हें पसंद नहीं है?

कांग्रेस महासचिव ने फेसबुक पेज में लिखा
आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव ने अपने फेसबुक पेज पर भी यही बात लिखते हुए कहा 'मगर मेरा निश्चय अटल है. मैं उत्तर प्रदेश में पुलिस दमन का शिकार हुए हरेक नागरिक के साथ खड़ी हूं. मेरा सत्याग्रह है. भाजपा सरकार कायरों वाली हरकत कर रही है. मैं उत्तर प्रदेश की प्रभारी हूं और मैं प्रदेश में कहां जाऊंगी ये भाजपा सरकार नहीं तय करेगी.'

priyanka gandhi says i was attacked
यूपी पुलिस पर प्रियंका का हमला

कांग्रेस नेता का बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने बताया कि पुलिस के एक क्षेत्राधिकारी ने लोहिया चौराहे पर प्रियंका के वाहन के आगे अपनी गाड़ी लगा दी तो वह पैदल ही चल पड़ीं. करीब एक किलोमीटर दूर पुल पार करने के बाद प्रियंका फिर गाड़ी पर बैठीं. आगे मुंशी पुलिया इलाके में पुलिस ने उन्हें फिर रोका तो वह दोबारा पैदल चलने लगीं और इंदिरा नगर के सेक्टर 18 में अचानक एक गली में मुड़ गईं.

पढ़ें : पुलिस ने रोका तो पैदल ही मंजिल पर पहुंचीं प्रियंका

इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान हलकान हुई पुलिस और पार्टी नेताओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. कुछ देर तक तो पता ही नहीं चला कि प्रियंका कहां गईं. बाद में मालूम हुआ कि वह दारापुरी के घर पहुंच गईं हैं. इस दौरान उन्होंने करीब तीन किलोमीटर पैदल सफर किया.

प्रियंका ने की संवाददाताओं से बातचीत
दारापुरी के परिजन से मुलाकात के बाद निकली प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा 'मैं गाड़ी में शांतिपूर्वक जा रही थी, तब कानून-व्यवस्था कैसे बिगड़ने वाली थी? मैंने किसी को बताया तक नहीं था ताकि मेरे साथ तीन से ज्यादा लोग नहीं आएं. मुझे रोका गया तभी मैं पैदल चली. इनके पास मुझे रोकने का हक नहीं है. अगर गिरफ्तार करना चाहते हैं तो करें.' इस सवाल पर कि क्या सरकार को लगता है कि उनकी वजह से उसकी राजनीति को खतरा है, प्रियंका ने कहा 'सबकी राजनीति को खतरा है.'

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाया है. दरअसल गांधी ने कहा कि पुलिस ने उनका गला दबाकर उन्हें गिराया.

गौरतलब है कि प्रियंका ने कहा कि नए नागरिकता कानून के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व पुलिस अधिकारी के घर जाते वक्त पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें गिराया गया.

प्रियंका गांधी का बयान

कांग्रेस ने की आलोचना
कांग्रेस ने लखनऊ में प्रियंका गांधी के साथ पुलिस की कथित धक्कामुक्की को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

प्रियंका को पुलिस ने रोका

सुष्मिता देव ने दिया बयान
कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा, 'हम प्रदर्शनकारियों पर शारीरिक हिंसा और प्रियंका गांधी जी के अपमान की निंदा करते हैं. इस सरकार को खारिज कर दिया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन होना चाहिए.'

priyanka-gandhi-says-i-was-attacked
सुष्मिता देव का बयान

प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा कि वह नए नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त आईपीएस अफसर एस.आर. दारापुरी के परिजन से मुलाकात करने के लिए पार्टी राज्य मुख्यालय से निकली थीं. रास्ते में लोहिया चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

प्रियंका के कार्यालय ने सीआरपीएफ से कार्रवाई का आग्रह किया
लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पुलिस द्वारा कथित तौर पर धक्कामुक्की किए जाने के बाद उनके कार्यालय ने शनिवार को सीआरपीएफ महानिदेशालय को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

प्रियंका के कार्यालय ने इस मामले में सीआरपीएफ महानिदेशालय में आईजी प्रदीप कुमार सिंह को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

प्रियंका ने लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा 'मैं गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगी. मुझे घेरा गया और एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरा गला दबाया. मुझे धक्का दिया गया और मैं गिर गई. आगे चलकर फिर मुझे पकड़ा तो मैं एक कार्यकर्ता के टू-व्हीलर से निकली. उसे भी गिरा दिया गया.'

प्रियंका ने कहा कि दारापुरी 77 साल के पूर्व पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के लिये फेसबुक पर पोस्ट डाली थी. इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी बीवी बहुत बीमार हैं. यह सब किसलिये? क्योंकि आपकी नीति उन्हें पसंद नहीं है?

कांग्रेस महासचिव ने फेसबुक पेज में लिखा
आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव ने अपने फेसबुक पेज पर भी यही बात लिखते हुए कहा 'मगर मेरा निश्चय अटल है. मैं उत्तर प्रदेश में पुलिस दमन का शिकार हुए हरेक नागरिक के साथ खड़ी हूं. मेरा सत्याग्रह है. भाजपा सरकार कायरों वाली हरकत कर रही है. मैं उत्तर प्रदेश की प्रभारी हूं और मैं प्रदेश में कहां जाऊंगी ये भाजपा सरकार नहीं तय करेगी.'

priyanka gandhi says i was attacked
यूपी पुलिस पर प्रियंका का हमला

कांग्रेस नेता का बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने बताया कि पुलिस के एक क्षेत्राधिकारी ने लोहिया चौराहे पर प्रियंका के वाहन के आगे अपनी गाड़ी लगा दी तो वह पैदल ही चल पड़ीं. करीब एक किलोमीटर दूर पुल पार करने के बाद प्रियंका फिर गाड़ी पर बैठीं. आगे मुंशी पुलिया इलाके में पुलिस ने उन्हें फिर रोका तो वह दोबारा पैदल चलने लगीं और इंदिरा नगर के सेक्टर 18 में अचानक एक गली में मुड़ गईं.

पढ़ें : पुलिस ने रोका तो पैदल ही मंजिल पर पहुंचीं प्रियंका

इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान हलकान हुई पुलिस और पार्टी नेताओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. कुछ देर तक तो पता ही नहीं चला कि प्रियंका कहां गईं. बाद में मालूम हुआ कि वह दारापुरी के घर पहुंच गईं हैं. इस दौरान उन्होंने करीब तीन किलोमीटर पैदल सफर किया.

प्रियंका ने की संवाददाताओं से बातचीत
दारापुरी के परिजन से मुलाकात के बाद निकली प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा 'मैं गाड़ी में शांतिपूर्वक जा रही थी, तब कानून-व्यवस्था कैसे बिगड़ने वाली थी? मैंने किसी को बताया तक नहीं था ताकि मेरे साथ तीन से ज्यादा लोग नहीं आएं. मुझे रोका गया तभी मैं पैदल चली. इनके पास मुझे रोकने का हक नहीं है. अगर गिरफ्तार करना चाहते हैं तो करें.' इस सवाल पर कि क्या सरकार को लगता है कि उनकी वजह से उसकी राजनीति को खतरा है, प्रियंका ने कहा 'सबकी राजनीति को खतरा है.'

Intro:Wrap


प्रियंका गांधी का यूपी पुलिस पर बड़ा हमला, महिला अधिकारी ने मेरा गला पकड़ा
लखनऊ। यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बड़ा हमला बोला है लखनऊ हिंसा के आरोपी एसआर दारापुरी व सदफ जाफर के घर जाने से रोके जाने पर प्रियंका गांधी ने लिखा लिखा कि
उप्र पुलिस की ये क्या हरकत है। अब हम लोगों को कहीं भी आने जाने से रोका जा रहा है। मैं रिटायर्ड पुलिस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता एस आर दारापुरी के घर जा रही थी। उप्र पुलिस ने उन्हें एन आर सी और नागरिकता कानून का शांतिपूर्वक विरोध करने पर घर से उठा लिया है
Body:मुझे बलपूर्वक रोका और महिला अधिकारी ने मेरा गला पकड़ कर खींचा। मगर मेरा निश्चय अटल है। मैं उत्तर प्रदेश में पुलिस दमन का शिकार हुए हरेक नागरिक के साथ खड़ी हूं। मेरा सत्याग्रह है।

Conclusion:प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि भाजपा सरकार कायरों वाली हरकत कर रही है। मैं उत्तर प्रदेश की प्रभारी हूं और मैं उत्तर प्रदेश में कहां जाऊंगी ये भाजपा सरकार नहीं तय करेगी।


धीरज त्रिपाठी 9453099555
Last Updated : Dec 28, 2019, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.