आगरा: जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर 70 कैदियों को आगरा लाया गया है. आगरा एयरपोर्ट से उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगरा सेंटर जेल लाया गया. दोपहर एक बजे तक जिला प्रशासन और जेल अधिकारी जम्मू-कश्मीर से किसी को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की जानकारी न होने की बात कहते नजर आए.
जम्मू-कश्मीर से आगरा लाए गए कैदी-
- दोपहर 2:30 बजे अधिकारियों का जेल परिसर में आना-जाना शुरू हो गया.
- इसके बाद हाई सिक्योरिटी के बीच तीन गाड़ियां सेंट्रल जेल आगरा पहुंची.
- सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कैदी को सेंट्रल जेल के बाहर नहीं उतारा गया.
- स्वाट के जवान सभी गाड़ियों में अत्याधिक हथियारों के साथ लैस थे.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के खूंखार कैदियों को यूपी की जेलों में किया जाएगा शिफ्ट
आपको बता दें जिन गाड़ियों में जम्मू-कश्मीर से कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया, उन गाड़ियों के शीशों पर खाकी रंग का कपड़ा बांधा गया था.
जम्मू-कश्मीर को विषेश दर्जा देने वाले कानून पर केंद्र के फैसले के बाद वहां अभी भी धारा 144 लागू है और तनाव बना हुआ है. पूरे राज्य में भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती है. केंद्र सरकार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर मे हालात सामान्य हैं.
बता दें बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव अजीत डोभाल कश्मीर गए थे. वहीं पूर्व केंद्रय मंत्री आज अपने घर कश्मीर जा रहे थे पर उनको अधिकारियों ने एयरपोर्ट से ही लौटा दिया.
आपको बता दें, पाकिस्तान सरकार ने भारतीय राजदूत को देश छोड़ने के लिए कहा है. साथ ही भारत के साथ व्यापार खत्म करने का आदेश भी दिया गया है.