ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले माह दो दिवसीय भूटान दौरा - डोकलाम ट्राई जंक्शन विवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने दो दिन के लिए भूटान दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी दौरे के क्रम में अपने समकक्ष नेता से मिलेंगे. दोंनो देशों के बीच कई समझौते होने के असार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 12:36 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए भूटान दौरे पर जाएंगे. यह दौरा 17-18 अगस्त को होगा. चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री का यह तीसरे एशियाई देश का दौरा होगा.

भूटान के स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार नई दिल्ली से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बल्कि भूटान के प्रधान मंत्री डॉ लोटे सेरिंग ने 26 जुलाई को प्रेस वार्ता के दौरान दौरे की पुष्टि की.

प्रधान मंत्री के भूटान दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे. और कई प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी.

पढ़ेंः पीएम मोदी बोले- '1947 में जाति, धर्म नहीं पूरा भारत आजाद हुआ था'

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का डोकलाम ट्राई जंक्शन विवाद के बाद भूटान का पहला दौरा होगा. डोकलाम में चीनी सरकार द्वारा बनाए जा रहे डोकलाम क्षेत्र में सड़क को लेकर भारत और चीन की सेना आमने-सामने आ गई थी.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए भूटान दौरे पर जाएंगे. यह दौरा 17-18 अगस्त को होगा. चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री का यह तीसरे एशियाई देश का दौरा होगा.

भूटान के स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार नई दिल्ली से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बल्कि भूटान के प्रधान मंत्री डॉ लोटे सेरिंग ने 26 जुलाई को प्रेस वार्ता के दौरान दौरे की पुष्टि की.

प्रधान मंत्री के भूटान दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे. और कई प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी.

पढ़ेंः पीएम मोदी बोले- '1947 में जाति, धर्म नहीं पूरा भारत आजाद हुआ था'

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का डोकलाम ट्राई जंक्शन विवाद के बाद भूटान का पहला दौरा होगा. डोकलाम में चीनी सरकार द्वारा बनाए जा रहे डोकलाम क्षेत्र में सड़क को लेकर भारत और चीन की सेना आमने-सामने आ गई थी.

Intro:Body:

Prime Minister Narendra Modi will visit Bhutan on August 17-18.



This would be Modi's first trip since the Doklam tri-junction military face-off in 2017 which led to heightened tensions between India and China after the Chinese troops intruded into a disputed territory between China and Bhutan.



While no official announcement has been made by New Delhi, Bhutan's prime minister Dr Lotay Tshering confirmed this at a 'meet the press' event on Friday, according to a local newspaper report in Bhutan.



The two sides would be signing some important Memoranda of Understanding (MoUs) during PM Modi's visit.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.