नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में आयोजित हो रहे इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस को आज शाम साढ़े छह बजे संबोधित करेंगे. एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई.
बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे.
इस आयोजन का लक्ष्य कनाडा के व्यवसाय जगत के समक्ष भारत में निवेश के अवसरों को प्रस्तुत करना तथा निवेश के आकर्षक गंतव्य के रूप में भारत को सामने रखना है.
पढ़ें : कोरोना के खिलाफ आज से जनआंदोलन शुरू
इस कार्यक्रम में बैंकों और बीमा कंपनियों, निवेश फंडों, विमानन, इलेक्ट्रॉनिक्स और विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों, परामर्श प्रदाता कंपनियों, विश्वविद्यालयों आदि जैसे क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की भागीदारी की उम्मीद है.