बिआरिट्ज: फ्रांस के शहर बिआरिट्ज में आयोजित जी-7 सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रोचक तरीके से ब्रिटेन के समकक्ष बोरिस जॉनसन का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से मुलाकात में उन्हें एशेज टेस्ट सिरीज में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम की जीत की बधाई दी.
दरअसल इंग्लैंड की टीम ने कुछ देर पहले ही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जिसके बाद दोनों नेता गर्मजोशी से मिलें थें.
पढ़ें- जी-7 शिखर सम्मेलन के पहले ट्रम्प बनाम युरोपीय संघ
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि G-7 समिट में PM @narendramodi ने UK PM @BorisJohnson के साथ बेहतरीन मीटिंग हुई. व्यापार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, एस एंड टी तथा शिक्षा क्षेत्रों में आगे चलकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
बता दें, यह ब्रिटिश पीएम जॉनसन की पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी से पहली भेंट थी. भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-ब्रिटेन संबंधों पर बात हुई.
दोनो नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. इसके अलावा व्यापार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, और शिक्षा क्षेत्र में मिलकर काम करने पर भी चर्चा हुई.